2 करोड़ लोगों ने देखा इस फिल्म का ट्रेलर, हॉट अभिनेत्रियों के बीच बोल्डनेस की जंग ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 करोड़ लोगों ने देखा इस फिल्म का ट्रेलर, हॉट अभिनेत्रियों के बीच बोल्डनेस की जंग !

NULL

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और उनके फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उर्वशी की आने वाली चर्चित फिल्म हेट स्टोरी – 4 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। आपको बता दें ये ट्रेलर यूट्यूब पर इस समय नंबर 1 चल रहा है और सिर्फ 24 घंटे में इस ट्रेलर को करीब २ करोड़ लोग देख चुके है।

Hate Story 4जैसा की माना जा रहा है इस फिल्म में में बोल्डनेस का एक्स्ट्रा डोस दर्शकों के लिए है इस ट्रेलर से साफ़ दिख रहा है की फिल्म में जबरदस्त बोल्ड दृश्य है।

Hate Story 4इस फिल्म के ट्रेलर आने से पहले से ही खबरे आ रही थी की फिल्म की लीड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और इहाना ढिल्लों के बीच हॉट सीन्स देने की होड़ लगी हुई है। उर्वशी तो बेहद खूबसूरत है ही और अपनी खूबसूरती का नजारा इन्होने इस फिल्म में खुल कर पेश किया है।

Hate Story 4पर इहाना भी बोल्ड दृश्यों में कम नजर नहीं आ रही है। बता दें कि फिल्म में उर्वशी के अलावा गुलशन ग्रोवर, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लन अहम रोल में हैं।

Hate Story 4फिल्म की कहानी दो भाइयों के टकराव पर बेस्ड है, जिनके पिता का रोल गुलशन ग्रोवर कर रहे हैं। हेट स्टोरी सीरीज की ये चौथी फिल्म है और इस फिल्म की मुख्य नायिका उर्वशी रौतेला ने फिल्म के बारे में कहा था की इस बार प्यार और नफरत दोनों पहले से ज्यादा होगी।

Hate Story 4फिल्म में उर्वशी का हॉट अवतार अट्रैक्ट कर सकता है। कहानी के मुताबिक, वे इस फिल्म में दो भाइयों के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस सीरीज की पिछली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था अब देखना होगा की हेट स्टोरी – 4 में  उर्वशी और इहाना की जोड़ी पर्दे पर क्या आग लगाती है।

Hate Story 4इस ट्रेलर की सफलता से इतना तो जाहिर है की पूरी टीम इस वक्त फिल्म क इसफलता को लेकार आश्वस्त है। हेट स्टोरी – 4 फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।