फिल्म Kannappa का आउट हुआ Trailer, भगवान शिव के अवतार में नजर आए Akshay Kumar - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म Kannappa का आउट हुआ Trailer, भगवान शिव के अवतार में नजर आए Akshay Kumar

Kannappa Trailer: प्रभास का दिखा रौद्र रूप, वहीं अक्षय बनें भगवान शिव

विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में जहां एक तरफ अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं, वहीं प्रभास रौद्र रूप में दिखाई देंगे। ‘कन्नप्पा’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

साउथ सिनेमा एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार है। विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को विष्णु मांचू का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, जो एक पौराणिक कथा पर आधारित है। फिल्म में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े सितारों की झलक देखने को मिलेगी। वहीं अब बीते दिन फिल्म ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया।

अक्षय कुमार और प्रभास

फिल्म में जहां एक तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं, वहीं प्रभास (Prabhas) रौद्र रूप में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में मोहनलाल, काजल अग्रवाल और विष्णु मांचू भी अहम किरदारों में हैं। 2 मिनट 55 सेकंड का यह ट्रेलर दर्शकों को एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाता है, जिसमें एक साधारण व्यक्ति से भगवान शिव के कट्टर भक्त बनने की कहानी दिखाई गई है।

ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर की शुरुआत एक छोटे बच्चे से होती है, जो भगवान की मूर्ति पर पत्थर मारते हुए कहता है कि यह भगवान नहीं, सिर्फ पत्थर है। इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में मुस्कुराते हुए नजर आते हैं। काजल अग्रवाल मां पार्वती के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शुरू में भगवान शिव के अस्तित्व को नकारता है, लेकिन बाद में प्रभास के रौद्र रूप से प्रभावित होकर भगवान शिव का परम भक्त बन जाता है। ट्रेलर में दमदार एक्शन सीक्वेंस, शानदार विजुअल्स और भक्ति की झलक देखने को मिलती है।

फैंस के रिएक्शन

ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्रभास रौद्र रूप में दमदार लग रहे हैं, अक्षय कुमार की झलक बेहद खास है। हालांकि कुछ जगह VFX में सुधार की जरूरत है।” दूसरे यूजर ने कहा, “ट्रेलर में थोड़ी तकनीकी खामियां हैं, लेकिन कहानी और एक्टिंग शानदार लग रही है।”

भगवान शिव के भक्त की कहानी

एक अन्य यूजर ने लिखा, “कन्नप्पा एक साधारण व्यक्ति से भगवान शिव के भक्त तक का सफर हर किसी को भावुक कर देगा। ट्रेलर में इमोशन, एक्शन और भक्ति का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।” फैंस को इस बात की भी खुशी है कि एक ही फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे सितारे साथ नजर आएंगे।

Father’s Day पर Suniel Shetty ने पिता वीरप्पा शेट्टी को किया याद, लिखा “मेरे पहले में हीरो”

कब रिलीज होगी ‘कन्नप्पा’

अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्टार कास्ट, सेट और पौराणिक कहानी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। फिलहाल ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर दर्शकों के दिलों पर छा चुका है और फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।