फिल्म 'अवतार 2- द वे ऑफ वॉटर' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, स्टनिंग विजुअल्स देख लोग नहीं हटा पा रहे निगाहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘अवतार 2- द वे ऑफ वॉटर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, स्टनिंग विजुअल्स देख लोग नहीं हटा पा रहे निगाहें

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ आखिरकार धमाकेदार टीज़र ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। जो इंटरनेट

हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ आखिरकार धमाकेदार टीज़र ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। बता दें, इस फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद से ही फिल्म ‘अवतार 2 के लिए फैंस लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहें हैं। और अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो समय आ ही गया, जब अवतार के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जो इंटरनेट पर अब आग की तरह फैल गया है। इस धमाकेदार ट्रेलर के कईं सीन्स ऐसे हैं जिससे लोगो की नज़रें नहीं हट पा रहीं हैं।
1652168507 pjimage 2022 04 27t204137.604
जानकारी के अनुसार इस फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। बता दें, ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी। टाइटेनिक फेम निर्देशक जेम्स कैमरून की इस मचअवेटेड फिल्म को निर्माता ने कल ही सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया था। इस ट्रेसर को देखने के बाद से ही लोगों को बीच काफी उत्साहित देखने को मिल रहा है।
1652168066 280248342 544899307002790 1620218292508590690 n
इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो करीब 1 मिनट, 38 सेकेंड के इस ट्रेलर वीडियो को ‘अवतार’ के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है। साथ ही बता दें, इसे मेकर्स ने टीज़र ट्रेलर का नाम दिया है। इस टीज़र ट्रेलर में फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है। लेकिन इस ट्रेलर में पेंडोरा की आश्चर्यजनक दुनिया की झलक दिखाई दे रही है। और साथ ही ट्रेलर में ऐसे भी कई शॉट हैं, जिनमें समुद्र और उसमें रहने वाले प्राणी एक खास रोल में नज़र आ रहें हैं। तो वहीं ट्रेलर में सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना अपने-अपने रोल में नज़र आ रहे हैं। पूरे ट्रेलर में समुद्र का नीलापन छाया हुआ है। साथ ही इस फिल्म ‘अवतार 2’ के ट्रेलर के विजुअल्स भी काफी स्टनिंग हैं।

इस ट्रेलर को देखकर लोग एक सेकेंड के लिए भी अपनी निगांहें नहीं हटा पा रहें हैं। बता दें कि फिल्म में सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्ज और सिगोरनी वीवर ने मेन लीड रोल में दिखाई देंगें। ये सभी सीक्वल में वापसी करेंगे। केट विंसलेट, मिशेल योह, डेविड थेवलिस और विन डीजल के साथ दूसरे लोग सीक्वल के साथ फ्रैंचाइज़ी के कलाकारों में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।