Kartik Aaryan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Shehzada का ट्रेलर हुआ आउट,कॉमेडी और एक्शन का मिलेगा फूल डोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Shehzada का ट्रेलर हुआ आउट,कॉमेडी और एक्शन का मिलेगा फूल डोज

बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन एक बार लोगों के दिलों,दिमाग पर राज करने के

बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन एक बार लोगों के दिलों,दिमाग पर राज करने के लिए हाज़िर हो गए हैं। दरअसल भूल भुलैया 2 के सक्सेस के बाद आखिरकार अब कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादे’ का भी ट्रेलर सामने आ गया हैं। 3 मिनट के इस ट्रेलर में आपको काफी कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलने वाला हैं। तो चलिए देर नहीं करते हुए ट्रेलर की पूरी जानकारी आपको देते हैं। 
1673522001 324775656 202877892226526 7083549085429462123 n
भाई अब कार्तिक आर्यन की मूवी हो और उसमे कॉमेडी एक तड़का नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता हैं। फिर क्या ‘शहजादे’ के भी ट्रेलर में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा हैं। जहां कार्तिक काफी कॉमेडी करते हुए भी दिखाई दे रहा है। वही फिल्म में कार्तिक के साथ लीड रोल में कृति सेनन भी नजर आ रही हैं। हालांकि कार्तिक और कृति की जोड़ी को पहले भी परदे पर देखा जा चुके हैं। ऐसे में दोनों की जोड़ी पहले की फिल्मों की तरह ही दिख रही हैं। 
1673522072 kartikkriti21634124834
इसी के साथ ट्रेलर में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ परेश रावल भी नजर आ रहे हैं। तो अब आप समझ ही गए होंगे की जब किसी भी फिल्म में परेश रावल की एक्टिंग का तड़का लग जाता है तो उस फिल्म की कहानी का स्वाद और भी दोगुना हो जाता हैं। इसमें कार्तिक एक काफी अमीर खानदान के ‘शहजादे’ रहते हैं। लेकिन वो इस सच्चाई से वाकिफ नहीं रहते हैं। ऐसे में इस फिल्म में उन्हें इसी सच्चाई से वाकिफ कराया जाता हैं। 

जिसके बाद वो एक ‘शहजादे’ वाली ज़िन्दगी जीने लगते हैं। ट्रेलर के वीडियो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अलग-अलग अवतार में दिखाई दिए। कभी वो रोमांस करते दिखे, तो कभी फाइट।कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 10 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
1673522243 293989781 1451582918614561 7330370732039517340 n
जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की हिंदी रीमेक है। साउथ की ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म ने साउथ में खूब कमाई भी की थी। अब देखना होगा कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।