कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, मंजुलिका को पकड़ने आए ‘रूह बाबा’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, मंजुलिका को पकड़ने आए ‘रूह बाबा’

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। तबू,

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। बता दें कुल 3 मिनट 7 सेकेंड का ये ट्रेलर देखने में काफी मज़ेदार लग रहा है। इसमें कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग शानदार दिख रही है। वहीं तबू, कियारा, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी स्क्रीन पर अच्छे दिख रहे हैं। वैसे फिल्म ‘भूल भुलैया’ देखने के बाद से फैंस को अगले पार्ट ‘भूल भुलैया 2’ का काफी समय से इंतजार था। और फैंस को फिल्म ‘भूल भुलैया’ के बाद से ही काफी ज्यादा उमीदें बढ़ गयी थी। तो फैंस के दिलों पर कितना उतर पाया हैं ये फिल्म का ट्रेलर, जानते हैं इस रिपोर्ट में।
1650970699 279049454 498809235304726 3203763300341582712 n
बता दें, कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर की शुरुआत में तबू कहती दिखती हैं कि 15 साल बाद एक बार मंजुलिका आजाद हो गई है। और ये कोई साधारण आत्मा नहीं है बल्कि काला जादू करने वाली मंजुलिका है। हालांकि पिछली भूल भुलैया के मुकाबले फिल्म का बंगला और सेट थोड़ा अलग दिख रहा है। वही जहां पिछली फिल्म में अक्षय कुमार भूत प्रेतों को एक मेंटल कंडिशन कहते हैं और ये बताने की कोशिश करते हैं कि अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए।
1650970715 1594686 bhool bhulaiyaa 2
वहीं इसमें कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर एक फ्रॉड है जो अंजाने में मंजुलिका की आत्मा को आजाद कर देता है और सबकी जान को खतरे में डाल देता है। और फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में मंजुलिका के चेहरे को भी दिखाया गया हैं जबकि पहले पार्ट में मंजुलिका की सिर्फ आवाज़ ही सुनने को मिली थी। इस फिल्म का ट्रेलर कार्तिक के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। और साथ ही उनके फैंस कॉमेंट कर उनकी तारीफें कर रहें है।
1650970727 152861542 1181781832250801 7311733525400118990 n
वही फिल्म के ट्रेलर को देखने से ही समझ में आ रहा है कि ये एक हॉरर कॉमेडी है। और ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा हैं की फिल्म के डायलॉग हिट होने वाले हैं और दर्शको को हंसी से लोटपोट करने वाले हैं। फिल्म में जहां मंजुलिका लोगों को डराएगी तो वहीं बाकी स्टारकास्ट दर्शकों को हसाते नज़र आएंगे।  वही आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।

फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएँगे। भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित ये हॉन्टेड कॉमेडी फिल्म 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। हालांकि मूवी का ट्रेलर देखने के बाद लोग अक्षय कुमार को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। और साथ ही कार्तिक से अब ये उम्मीद भी लगाई जा रही हैं की वो अक्षय के किरदार को बरक़रार रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।