Jaideep Ahlawat की अवेटेड सीरीज 'Paatal Lok 2' का ट्रेलर रिलीज, 2 मिनट 42 सेकेंड में मचाई सनसनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jaideep Ahlawat की अवेटेड सीरीज ‘Paatal Lok 2’ का ट्रेलर रिलीज, 2 मिनट 42 सेकेंड में मचाई सनसनी

Paatal Lok 2 का ट्रेलर रिलीज, Jaideep Ahlawat की दमदार वापसी

‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का सस्पेंस फुल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार जयदीप अहलावत का कैरेक्टर नागालैंड में नई मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आने वाला है। 2.42 मिनट के इस ट्रेलर में कई नए कलाकार अपना अभिनय निभाते हुए नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे इमरान अब एक आईपीएस अधिकारी बन गया है और हाथीराम को अब उसके साथ किए गए व्यवहार का खास ध्यान रखना होगा। पहले कभी उसका साथी रहे इमरान को हाथीराम सलाम और अभिवादन कर रहा होता है।

ऐसा है ट्रेलर

पाताल लोक 2 का ट्रेलर क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ है. इस बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी केस सॉल्व करते नजर आ रहे हैं. वो सिस्टम के खिलाफ भी जाते हैं. इस बार की कहानी एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी कामगार के लापता होने की है. जिसे सॉल्व करने का काम हाथीराम को दिया जाता है. इधर हाथीराम सच ढूंढने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उसकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ होता दिखाया गया है. अब देखना होगा हाथीराम अपनी पर्सनल लाइफ और काम को कैसे मैनेज करता है.

पाताल लोक-2 क्यों होने वाला है खास

हाथी राम को खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक प्रवासी कर्मचारी के लापता होने की जांच करने के लिए अपने निजी दुश्मनों से लड़ते हुए रहस्यों की भूल भुलैया से बाहर निकलना पड़ता है। अपने रिश्तों के खतरे में होने और सच्चाई के पहले से कहीं अधिक मायावी होने के कारण, यह सीजन पहले सीजन से ज्यादा रोमांचक होने वाला है। ‘पाताल लोक’ अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।

कब रिलीज होगी वेब सीरीज

‘पाताल लोक के सीजन-2’ में तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर नए कलाकारों में शामिल होंगे। पाताल लोक अमेजन प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी। सीरीज में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और आईपीएस अधिकारी इमरान अंसारी एक नए अजीबोगरीब केस के लिए फिर से टीम बनाते है। जहां जयदीप अहलावत बहादुर और बोल्ड नायक के रूप में वापसी करते हैं जबकि ईश्वर सिंह को उनके गंभीर, सज्जन ‘सर’ के रूप में पदोन्नत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।