अमिताभ का ये दोस्त आ गया था फुटपाथ पर, नहीं थे खाने के भी पैसे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमिताभ का ये दोस्त आ गया था फुटपाथ पर, नहीं थे खाने के भी पैसे !

NULL

बीते जमाने के कई ऐसे कलाकार है जिनके बारे में आपने सुना होगा की अंत समय में वो काफी दुखद हालत में थे। फ़िल्मी दुनिया ही ऐसी जान पड़ती है जब तक यहाँ पर नाम चलता है शोहरत कदम चूमती है और उसके बाद भुला दिया जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बीते जमाने के कलाकार ‘प्यारेलाल’ के साथ।

1 960अलग अंदाज की कॉमेडी करने के लिए मशहूर प्यारेलाल महानायक अमिताभ बच्चन के कभी दोस्त हुआ करते थे पर एक समय ऐसा भी आया की इनके पास कुछ नहीं रहा और ये फुथ्पथ पर आ गए थे। प्यारेलाल का असली नाम राम सेठी है। किसी समय वो कंगाली के आंसू बाह रहे थे।

2 574एक समय ऐसा था जब उन्हें अभिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में आवारा का रोल करने को मिला था। और एक वक्त ऐसा आया कि उनको काम मिलना बंद हो गया और फुटपाथ पर आने की नौबत आ गई।

3 533कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके प्यारेलाल का ये नाम उनके फिल्म किरदार से ही मशहूर हुआ और लोग उनके असल नाम के बजाये इसी नाम से बुलाते थे।

4 475उस जमाने में कई बड़े फिल्म कलाकार उनके दोस्त थे और नाम के साथ साथ दौलत की कोई कमी नहीं थी। लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली की इन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। लाखों कमाने वाले प्यारेलाल पैसे के लिए परेशान हो गए थे।

5 406जायदाद भी बैंक के हाथों गंवानी पड़ी। उनके करीबी बताते है की उन्हें उस दौरान काफी घाटा भी उठाना पड़ा और आमदनी का जरिया एकदम से खत्म हो गया था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया। उन्होने कहा कि उस वक्त मुझे फैमली में कुछ सपोर्ट करना था। और मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं थे। उसके एक साल के बाद उनको एक टीवी शो में एक्टिंग करने का मौका मिला तब उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।