तोरबाज के निर्देशक गिरीश मलिक के घर होली के दिन हुआ हादसा, 5वी मंजिल से गिरने पर 17 साल के बेटे की गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तोरबाज के निर्देशक गिरीश मलिक के घर होली के दिन हुआ हादसा, 5वी मंजिल से गिरने पर 17 साल के बेटे की गई जान

होली का त्यौहार लोगो के लिए खुशियां लेकर आता है लेकिन इस बार इस रंगो के त्यहार ने

होली का त्यौहार लोगो के लिए खुशियां लेकर आता है लेकिन इस बार इस रंगो के त्यहार ने निर्देशक गिरीश मलिक की ज़िन्दगी में मातम के रंग भर दिए है। उनके लिए ये होली कभी न भूल पाने वाला बुरा सपना बना गयी है क्योकि इसी दिन उनके बेटे के साथ एक ऐसा भयानक हादसा हुआ जिसकी वजह से उसकी जान चली गयी। दरअसल, संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ के निर्देशक गिरीश मलिक के घर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसके बाद हर कोई शॉक्ड है। होली के दिन गिरीश के बेटे मनन की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई है। 
1647667103 1129521 girish
गिरीश के बेटे ने खुद बिल्डिंग से छलांग लगा दी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। जिस बिल्डिंग से गिरने के चलते मनन की मौत हुई उसका नाम ओबेरॉय स्प्रिंग्स है। मनन इस इमारत की A-Wing में रहा करता था। 
1647667118 capture
वही, मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनन होली खेलने गया हुआ था और वह दोपहर बाद घर लौट आया था। पांचवी मंजिल से गिरने के बाद उसे जल्दबाज़ी में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक ये हादसा शाम पांच बजे के बाद हुआ है।
1647667142 1
बता दे, तोरबाज फिल्म में संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 2020 में आई थी। गिरीश मालिक के बेटे के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर छा गई है। वहीं उनके दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमे में है। सभी लोग गिरीश मालिक को न सिर्फ सांत्वना दे रहे हैं बल्कि उन्हें इस दुख की घड़ी में संभालने का भी कोशिश कर रहे हैं। वही, इस बारे में जब संजय दत्त को बताया गया तो वह भी सदमे में आ गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।