होली का त्यौहार लोगो के लिए खुशियां लेकर आता है लेकिन इस बार इस रंगो के त्यहार ने निर्देशक गिरीश मलिक की ज़िन्दगी में मातम के रंग भर दिए है। उनके लिए ये होली कभी न भूल पाने वाला बुरा सपना बना गयी है क्योकि इसी दिन उनके बेटे के साथ एक ऐसा भयानक हादसा हुआ जिसकी वजह से उसकी जान चली गयी। दरअसल, संजय दत्त की फिल्म ‘तोरबाज’ के निर्देशक गिरीश मलिक के घर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसके बाद हर कोई शॉक्ड है। होली के दिन गिरीश के बेटे मनन की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई है।
गिरीश के बेटे ने खुद बिल्डिंग से छलांग लगा दी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। जिस बिल्डिंग से गिरने के चलते मनन की मौत हुई उसका नाम ओबेरॉय स्प्रिंग्स है। मनन इस इमारत की A-Wing में रहा करता था।
वही, मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनन होली खेलने गया हुआ था और वह दोपहर बाद घर लौट आया था। पांचवी मंजिल से गिरने के बाद उसे जल्दबाज़ी में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक ये हादसा शाम पांच बजे के बाद हुआ है।
बता दे, तोरबाज फिल्म में संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की अहम भूमिका थी। यह फिल्म 2020 में आई थी। गिरीश मालिक के बेटे के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर छा गई है। वहीं उनके दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमे में है। सभी लोग गिरीश मालिक को न सिर्फ सांत्वना दे रहे हैं बल्कि उन्हें इस दुख की घड़ी में संभालने का भी कोशिश कर रहे हैं। वही, इस बारे में जब संजय दत्त को बताया गया तो वह भी सदमे में आ गए।