17 साल की उम्र में सबको पीछे छोड़ बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाले Nitanshi Goel के टॉप Looks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 साल की उम्र में सबको पीछे छोड़ बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाले Nitanshi Goel के टॉप Looks

468873424183830059901007493125060864183056713n

बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल अक्सर कई डिफरेंट साड़ी लुक्स स्टाइल करना पसंद करती हैं, ऐसे में नितांशी के इस साड़ी लुक की बात करें

469047016183830059601007494278744974884262032n 1

उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की लीफ प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है

468997903183830059511007496373459083819477297n

नितांशी इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने स्टड इयररिंग्स, हैवी नेक पीस, सटल ग्लोइंग मेकअप लुक और सिंपल कर्ली हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है

472247150183879305441007497676901601485635242n

नितांशी गोयल ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत लाइट पिंक कलर अनारकली सूट को कैरी किया है, जिसे व्हाइट और ब्राइट येलो कलर के खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स खास लुक दे रहे हैं

472390061183879307481007494113747579971739682n

सिंपल कट स्लीव्स के साथ इस खूबसूरत पिंक आउटफिट को नितांशी ने सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और न्यूड पिंक मेकअप के साथ कैरी किया है

472377556183879308531007495512779498340040397n

नितांशी का ये सिंपल सोबर एथेनिक लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है

472686180183879245681007496691677919571387669n

एक्ट्रेस नितांशी गोयल का ये बेहद खूबसूरत ब्राइट येलो आउटफिट सोशल मीडिया पर वायरल है

472356431183879244511007494350573500778599788n

इस लुक में नितांशी ने ब्राइट येलो कलर के मोनोक्रोमेटिक लहंगा-चोली को कैरी किया है

472418191183879244571007498015320568676121900n

जिसे कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड ब्राउन लिप्स के साथ मेकअप को सिंपल और सटल रहा है

472315369183879247061007496157471698991470786n

इसके अलावा स्टाइलिंग की बात करें तो नितांशी ने इस आउटफिट को कुंदन इयररिंग्स और बालों को स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है

472983762183891480941007495752076730248716025n

बॉलीवुड की सजनी या एक्ट्रेस नितांशी गोयल इस लुक में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं

472995188183891481601007496537906208086399301n

इस लुक में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत रॉयल ब्लू कलर की बांधनी प्रिंटेड साड़ी को सिंपल कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है

472792184183891482321007492800777789329728770n

नितांशी ने इस साड़ी लुक को ग्लोइंग मेकअप और डायमंड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है, जिसमें उनका खूबसूरत ब्रेड हेयरस्टाइल लाइमलाइट बटोर रहा है

465012325183781700951007498002394617008698536n

इस लुक बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने बेहद लॉन्ग फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज को कैरी किया है

464967729183781701551007498175696248211085742n

इस बेहद खूबसूरत लहंगा चोली को नितांशी ने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे और गोल्डन चांद बालियों के साथ स्टाइल किया है

465180689183781701581007494599359402961929560n

इसके अलावा लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सटल पिंक ग्लोइंग मेकअप और ब्रेड हेयरस्टाइल विद फ्लावर एक्सेसरीज को चुना है

34732550712977703378201147007876774385048720nBollywood Power Couples: प्यार और सफलता का संगम: बॉलीवुड के टॉप 10 पावर कपल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।