बॉलीवुड के टॉप 5 पति पत्नी और वो, शादी के बाद भी अफेयर में फंसे है ये स्टार्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के टॉप 5 पति पत्नी और वो, शादी के बाद भी अफेयर में फंसे है ये स्टार्स

NULL

फैंस के लिए अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के जीवन से जुड़ा हर किस्सा बेहद ख़ास रहता है क्योंकि वो उन्हें अपना आइडल मानते है और फॉलो भी करते है। लेकिन ऐसा देखा गया है की परदे पर इन सितारों की कहानी भले ही सही ट्रैक पर हो पर निजी जीवन में कभी कभी बिलकुल उलट होती है। आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के उन बड़े कलाकारों के बारे में जिन्होंने शादी के बाद भी अफेयर करे और इस वजह से उनकी काफी किरकिरी भी हुई।

1 2211.जया-अमिताभ- रेखा : इस लिस्ट में पहले नंबर पर है अमिताभ बच्चन जिनकी परदे पर और पुरे बॉलीवुड बेहद सम्मान जनक इमेज बनी रही है पर इनका नाम भी विवाहेत्तर संबंधों में काफी उछला। कहा जाता है की जया से शादी के बाद भी अमिताभ रेखा से काफी करीब रहे है।

2 1142. सुनीता-गोविंदा-रानी : गोविंदा ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही सुनीता से शादी कर ली थी पर उनका कथित तौर पर रानी मुखर्जी के साथ अफेयर रहा है। परिवार पर प्रभाव पड़ने की वजह से गोविंदा ने रानी से दूरी बना ली।

3 823.अरबाज़-मलाइका-अर्जुन : मलाइका और अरबाज़ खान का शादीशुदा जीवन ठीक चल रहा था पर जब तक मलाइका की लाइफ में अर्जुन कपूर की एंट्री नहीं हुई। माना जाता है की अरबाज़ और मलाइका के तलाक की मुख्य वजह मलाइका और अर्जुन कपूर का अफेयर ही था।

4 684.अधुना-फरहान-अदिति राव : फरहान अख्तर ने खुद से उम्र में काफी बड़ी अधुना से काफी पहले शादी की थी पर इनके बीच अब तलाक हो चुका है। माना जाता है की फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी की बढ़ती नजदीकियों की वजह से अधुना ने फरहान से तलाक लेने का फैसला किया।

5 285.ट्विंकल -अक्षय – प्रियंका : अक्षय भले ही बॉलीवुड के बेस्ट हस्बैंड माने जाते हो पर इनके और इनकी पत्नी ट्विंकल के बीच उस वक्त काफी टेंशन आ गयी थी जब अक्षय और प्रियंका की जोड़ी परदे पर सफल हो रही थी और इन दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी। ट्विंकल ने फ़ौरन अक्षय को प्रियंका से दूर रहने की हिदायत दी और तबसे अक्षय ने प्रियंका के साथ न कोई फिल्म की और न ही उनसे कोई भी रिश्ता रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।