Bollywood के इन टॉप विलेन्स की आज भी है दुनिया दीवानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood के इन टॉप विलेन्स की आज भी है दुनिया दीवानी

यदि Bollywood के 90 दशक के विलनों कि बात की जाए तो उनके जैसा किरदार आज शायद ही

यदि Bollywood के 90 दशक के विलनों कि बात की जाए तो उनके जैसा किरदार आज शायद ही कोई कर। पाए उनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बनाया। विलेन बनकर भी वह लोगों के दिलो में अपनी एक अच्छी छवि हासिल किए हुए थे।

1 881Bollywood फिल्मों की यह खासियत हमेशा ही रही है कि जब तक फिल्म में खलनायक नहीं हो तो फिल्म अधूरी सी लगती है। कई बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिनमें लोगों ने ज्यादा विलेन के किरदार को ही पसंद किया है। और कई ऐसे मशहूर अभिनेता विलेन बने जिनकी नकल लोग आज भी करते हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से है वह विलेन जिन्होंने दर्शको के दिलों पर जादू चलाया।1 884

1.अमरीश पूरी

Bollywood में मोगेंबो के नाम से जाने वाले अमरीश पूरी का यह डॉयलॉग बच्चो-बच्चो के मुंह पर आज तक है जब मिस्टर इंडिया रिलीज हुई तो सही मायनों में अमरीश पुरी ने भारतीय सिनेमा में खलनायिकी की एक अलग ही धूम मचा डाली थी। जानेमाने अभिनेता अमरीश पुरी आज हमारे बीच जिंदा नहीं हैं लेकिन उनकी किरदार आज भी जिंदा है। उन्‍होंने अपनी खलनायकी से करोड़ो दर्शकों के दिलों में राज किया।

Untitled 4

2.कुलभुषन खरबंदा

फिल्म शान चिकनी चांद वाला शाकाल बस उंगलियों के सहारे अपने खास अड्डे पर लोगों को तरह तरह से प्रताड़ित करता है और दर्शकों का गाली खाता है। इनका टकला लुक काफी पसंद आया था लोगो को ।

3 488

3.अमजद खान

Bollywood का सबसे पॉपुलर विलन राहा गब्बर सिंह ,शोले फिल्म में यदि अपने गब्बर सिंह को देखा हो तो आपको मालूम है यदि वह फिल्म में नहीं होता तो फिल्म बिल्कुल बोरिंग हो जाती। इनका एक डायलॉग होली कब है यह सबसे ज्यादा फेमस हुआ। ‘कितने आदमी थे…’ यह डायलॉग तो अपने अक्सर सुना ही होगा जो हिंदी सिनेमा के इतिहास का सबसे अमर खलनायक चरित्र बन गया। इसके अलावा भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभाया।

1 882

4.शक्ति कपूर

लगभग 100 फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभा चुके अभिनेता शक्ति कपूर ने अपने नकारात्‍मक किरदारों से दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। वे मूलतः पंजाब के रहनेवाले हैं और उनका असली नाम सुनील कपूर है।

5 368

5.डैनी डेन्जोंगपा

फिल्म घातक में सुपर विलेन का रोल निभाने वाले बख्तावर सिंह ने कहर हीरो के पिमा पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिल पर भी खूब छाया।
1 883

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।