टीवी की 6 खूबसूरत और हॉट विलेन, जिनके षडयंत्र भी लोगों को खूब पसंद आते है ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की 6 खूबसूरत और हॉट विलेन, जिनके षडयंत्र भी लोगों को खूब पसंद आते है !

NULL

अगर आप भी  टीवी शो , डेली सोप यानि सीरियलों के शौक़ीन है तो आप ये बात जानते होंगे की ये धारावाहिक जितने अपनी स्टारकास्ट के लिए जाने जाते है उतनी ही चटपटी षड्यंत्रों की कहानी के लिए भी पसंद किये जाते है। सीरियल में जितना नायिका का किरदार अहम् होता है वहीँ नेगेटिव किरदार भी खूब पसंद किये जाते है। आज हम आपको बताने जा रहे है टीवी जगत की उन खलनायिकाओं के बारे में जिन्होंने किरदार भले ही कितने भी षड्यंत्रकारी किये हो पर दर्शक उनके काम से बेहद खुश है और इनके फैंस भी बहुत है।

jeniffer wingetजेनिफर विंगेट: किलर लुक्स वाली जेनिफर विंगेट डेली सोप्स में चतुर चालाक बहू का किरदार निभाती हैं। जो अपनी सास का मर्डर तक प्लान कर लेती हैं। जेनिफर विंगेट, कैमरे पर इतनी ग्लैमरस दिखती हैं कि निगेटिव शेड के रोल के बावजूद लोग इनको पागलपन की हद तक प्यार करते हैं।

leena jumaniलीना जुमानी: सिरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में दो लोगों के बीच में नफरत का बीज बोने वाली तनु का किरदार निभा रही हैं अभिनेत्री लीना जुमानी। खूबसूरती के मामले में ये सीरियल के लीड रोल पर भारी पड़ती हैं।

ada khanअदा खान: अदा की हर अदा पर फिदा हो जाएंगे आप, डेलीसोप ‘नागिन’ में निगेटिव किरदार निभाने वाली अदा खान कॉमेडी शोज में दिखाई देती हैं और काफी पॉपुलर भी हैं। एक तो इन्हें ऊपर वाले ने खूबसूरत बनाया है, ऊपर से मेकअप के साथ जब ये ‘नागिन’ अवतार में आती हैं तो शो की टीआरपी अपने आप बढ़ जाती है।

anita hansandaniअनिता हसनंदानी: होठों पर तिल वाली इस अदाकारा की पॉपुलैरिटी पर उनके निगेटिव रोल का कोई असर नहीं होता। आप इनके सोशल मीडिया के अकाउंट देख लें, लोग भर-भर के लाइक्स देते हैं। ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल में निगेटिव किरदार निभाते हुए इनको लंबा वक्त हो गया है।

rashmi desaiरश्मि देसाई: ये वही रश्मि देसाई हैं जिनकी शादी में सलमान खान, दंबग की पूरी कास्ट के साथ पहुंच गये थे। ‘उतरन’ का निगेटिव किरदार निभाने के बाद इनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ लगातार बढ़ा है। अपने किलिंग लुक्स और मिलियन डॉलर स्माइल की बदौलत ये कई रियलटी शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं।

amrpali guptaआम्रपाली गुप्ता: इनकी आंखों की नमकीन मासूमियत आपको इनका शो देखने के लिए मजबूर कर देगी। ‘इश्कबाज’ सीरियल में निगेटिव मां का किरदार निभाने वाली आम्रपाली फैशन का तड़का लगाकर अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ा रही हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।