Top 5 Trending Looks : हर अटायर में कहर मचाती हैं मोरनी गर्ल Preity Mukhundhan, रीक्रिएट करें लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 5 Trending Looks : हर अटायर में कहर मचाती हैं मोरनी गर्ल Preity Mukhundhan, रीक्रिएट करें लुक्स

प्रीति मुकुंदन के स्टाइलिश अंदाज से लें इंस्पिरेशन

f0q4bmdj

साउथ सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस प्रीति मुकुंदन अपने एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं।

download 59

वह एक स्टाइल आईकन भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अनोखे अंदाज और कॉन्फिडेंस वाले लुक देखने को मिलते हैं।

Face Love i facelove on X

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रीति मुकुंदन के लेटेस्ट 5 टॉप लुक्स, जिनको देखते ही आप इसे रीक्रिएट करना चाहेंगी।

Thank you anitakamaraj for making me glow and how Styled by ishwaryaalaguvel Wearing elegant f

प्रीति ट्रेडीशनल आउटफिट में मॉडर्निटी टच देती हैं, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।

Wearing sameenasofficial Photographed by abhilash rangi Makeup by blushbynamitha Hairstylist tr

उन्होंने इस फोटोशूट में गोल्ड और व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया है, जो उनकी सादगी और ग्लैमर का अद्भुत कांबिनेशन है।

camerasenthil 1

ट्रेडिशनल लुक्स के साथ-साथ उनके वेस्टर्न लुक्स भी काफी अट्रैक्टिव हैं। फोटो में एक्ट्रेस सीक्वेंस कॉकटेल टॉप और ब्लैक फिटिंग पैंट के साथ कमाल की दिख रही हैं।

camerasenthil

इस तरह की कॉकटेल ड्रेस आप किसी भी पार्टी या ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ट्रेंडी नजर आने के लिए आप डायमंड इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

Thank you swathysekaranphotographer for this Makeup by blushbynamitha Styled by beingstylHairsty

‘कनप्पा’ एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी में काफी लंबी और खूबसूरत दिख रही हैं। डे इवेंट या किसी पार्टी में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह लुक इंस्पिरेशन लेने लायक है।

Might look like a kuthu velakku but actually a pataakha balakumaran 19 Styled by deekshitanikkam

‘कनप्पा’ एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी में काफी लंबी और खूबसूरत दिख रही हैं। डे इवेंट या किसी पार्टी में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह लुक इंस्पिरेशन लेने लायक है।

Might look like a kuthu velakku but actually a pataakha balakumaran 19 Styled by deekshitanikkam

इसमें आप भी बेहद क्लासी और एलिगेंट नजर आ सकती हैं। प्रीति ने ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड नोज पिन और झुमका पहना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।