बॉलीवुड के टॉप पांच सबसे फिट कपल, इनकी फिटनेस की फैंस देते है मिसाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के टॉप पांच सबसे फिट कपल, इनकी फिटनेस की फैंस देते है मिसाल

आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच सबसे फिट कपल्स के बारे में बता रहे है, जिन्होंने फिटनेस

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आजकल अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते है और ना सिर्फ खुद फिट रहते है बल्कि अपने फैंस को भी फिट रहने की प्रेरणा देते है।  आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच सबसे फिट कपल्स के बारे में बता रहे है, जिन्होंने फिटनेस को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाते हुए मिसाल कायम की है और अपने पार्टनर के साथ भी जिम में खूब पसीना बहाते हुए नजर आते है। 
करीना कपूर खान – सैफ अली खान :

1570096565 01
करीना और सैफ अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते है और करीना ने प्रेगनेंसी के बाद जिस तरह खुद को मेन्टेन करके बॉलीवुड में कमबैक किया था , सब हैरान रह गए थे। बिजी शेड्यूल के बाद भी करीना और सैफ जिम के लिए वक्त जरूर निकलते है। 
शाहिद कपूर – मीरा राजपूत : 

1570096571 02.
बॉलीवुड के सबसे कूल और पसंदीदा कॉल्स में से एक मीरा और शाहिद ने अपने फिटनेस गोल्स से सभी को प्रभावित किया है।  दो बच्चों के बाद भी मीरा का फिटनेस के प्रति लगाव उन्हें बेहद शानदार बनाता है।  शाहिद अक्सर मीरा के साथ जिम और वर्कआउट करते स्पॉट होते है। 
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर :

1570096578 3
 फिटेनस क्वीन के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा ने अपनी फिटनेस को इतना मजबूत बनाया है कि उम्र को पीछे छोड़ दिया है। वहीं अर्जुन कपूर की फिटेनस जोरनेट तो एक मिसाल है। 
सुष्मिता सेन – रोहमन शॉल : 

1570096583 04
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक सुष्मिता – रोहमन भी सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियोस और तस्वीरों के लिए काफी सुर्खियां बटोरते है। 
मिलिंद सोमन – अंकिता कंवर  : 

1570096589 05
अभिनेता मिलिंद समान ओरे उनकी पत्नी अंकिता भी  फिटनेस के प्रति अपने समर्पण और प्यार की वजह से इस लिस्ट में शामिल है। योगा , साइकिलिंग, मैराथन जैसे इवेंट्स में भी दोनों काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।