साल 2019 में कमाई के मामले में टॉप पर रही ये एक्ट्रेस, वाणी कपूर - कियारा से भी पीछे रह गयी आलिया भट्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2019 में कमाई के मामले में टॉप पर रही ये एक्ट्रेस, वाणी कपूर – कियारा से भी पीछे रह गयी आलिया भट्ट

भले ही बॉलीवुड को पुरुष प्रधान माना जाता हो पर इन एक्ट्रेसेस ने दर्शकों को दिल में अपनी

साल 2019 बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी, वाणी कपूर और यामी गौतम के लिए बेहद कामयाब रहा है।  भले ही बॉलीवुड को पुरुष प्रधान माना जाता हो पर इन एक्ट्रेसेस ने दर्शकों को दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड अपने नाम किये। 
05. यामी गौतम- ‘बाला’

1577950159 6003
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में यामी गौतम को टिकटॉक स्टार परी मिश्रा के के किरदार के लिए बहुत प्रशंसा मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.91 करोड़ का कलेक्शन किया। इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान और यामी के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में थी। 
04 .आलिया भट्ट – ‘गली बॉय’

1577950171 6001
गली बॉय ’से आलिया भट्ट के किरदार सफीना ने लाखों दिल जीते। फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह बाद रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 134.21 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्म कलंक में नजर आयी थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।  
03 कियारा आडवाणी- ‘कबीर सिंह’

1577950185 6004
कियारा आडवाणी को साल 2019 ने ‘कबीर सिंह’ के साथ उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर प्रदान की।  फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  276.34 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। 
02.  वाणी कपूर -‘वॉर’

1577950194 6002
फिल्म वॉर में भले ही वाणी कपूर का रोल काफी छोटा था पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। फिल्म ‘वॉर’ न केवल 292.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, बल्कि इसने आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
01. श्रद्धा कपूर- ‘साहो’ और ‘छीछोरे’

1577950201 6000

साल 2019 में श्रद्धा कपूर की ‘साहो’ और ‘छिछोरे’ दो फ़िल्में रिलीज़ हुई।  दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई है। दोनों फ़िल्मों में श्रद्धा का अभिनय ‘साहो’ में अमृत नायर के रूप में और ‘छीछोरे’ में माया को खूब सराहा गया।  प्रभास और श्रद्धा की एक्शन थ्रिलर ‘साहो’ में रु 148.84 करोड़, जबकि दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत के साथ कॉलेज ड्रामा ‘छीछोरे’  बॉक्स ऑफिस पर 147.32 करोड़ रुपये की कमाई की। इस कमाई के साथ श्रद्धा साल 2019 में पहले नंबर पर रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।