अपना हर खतरनाक स्टंट खुद करते है ये 5 मशहूर एक्शन स्टार, नंबर 2 और 1 में है टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपना हर खतरनाक स्टंट खुद करते है ये 5 मशहूर एक्शन स्टार, नंबर 2 और 1 में है टक्कर

कुछ ऐसे फिल्म अभिनेताओं के बारे में बता रहे है जो अपनी फिल्मों के सभी स्टंट और एक्शन

फिल्म व्यवसाय दर्शकों की डिमांड पर चलता है और जो दर्शकों को पसंद आये वहीँ तिच्क्त खिड़की पर बिकता भी है। बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड और या कोई भी सिनेमा , यहाँ हर तरह की फ़िल्में बनती है जैसे रोमांटिक , हॉरर , आर्ट , बायोपिक लेकिन एक्शन फ़िल्में जितनी पसंद की जाती है उतनी और कोई नहीं।

फेमस एक्शन स्टार

आजकल आपको फिमों में बेहद उच्च स्तर के एक्शन सीन देखने को मिलते है और कई सीन तो बेहद ही खतरनाक होते है। पहले फिल्मों में एक्शन सीन्स के लिए स्टन्टमैन या बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता था पर अब फिल्म सितारे खुद ही स्टंट करना चाहते है। आज हम आपको कुछ ऐसे फिल्म अभिनेताओं के बारे में बता रहे है जो अपनी फिल्मों के सभी स्टंट खुद ही करते है चाहे कितना भी खतरनाक सीन हो।

5.अल्लू अर्जुन :

फेमस एक्शन स्टार

साउथ इंडियन सिनेमा के चहेते सितारों में से एक अल्लू अर्जुन डांस,एक्टिंग,एक्शन,कॉमेडी हर काम में बेहद काबिल है और यही वजह उन्हें सुपरस्टार बनाती है। ये स्टार अपने सभी एक्शन सीन खुद ही परफॉर्म करते है।

4.अक्षय कुमार :

फेमस एक्शन स्टार

अक्षय कुमार ने पूरे करियर में अपने स्टंट सीन खुद ही किये है और बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्शन हीरो में उन्हें गिना जाता है। काफी अरसे से उनकी कोई एक्शन फिल्म नहीं आई है पर उनके स्टंट्स के आगे अच्छे अच्छे सितारे हार मान लेते है।

3.विष्णु मांजू :

फेमस एक्शन स्टार

तमिल फिल्मों के जाने माने कलाकार भी अपने स्टंट खुद परफॉर्म करते है और उनके एक्शन सीन में ताजगी और वास्तविकता साफ़ झलकती है।

2.टाइगर श्रॉफ :

फेमस एक्शन स्टार

अपने शानदार डांस और जानदार एक्शन की वजह से युवाओं में टाइगर एक आइकॉन है और बॉलीवुड में भी अच्छा रूतबा रखते है। टाइगर अपनी सभी फिल्मों में शानदार स्टंट सीन करते आये है और उन्हें भी बॉडी डबल का इस्तेमाल पसंद नहीं है।

1.विद्युत जामवाल :

फेमस एक्शन स्टार

विद्युत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत विलेन के रोल से की थी और फिर ये बतौर हीरो भी कई फिल्मों में आये जिसमे इनके स्टंट सीन देखकर हर कोई हैरान रह गया ,विद्युत् ने साऊथ की फिल्मो में अपना करियर बनाया और अब वो बॉलीवुड में भी एक्शन फिल्मे कर रहे है।

ऐसे टीवी अभिनेता जो अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के ऑनस्क्रीन देवर – जेठ बन चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।