Top 10 Gangster Movies:बॉलीवुड 90s की सबसे बेहतरीन गैंगस्टर फ़िल्में, KGF और Pushpaभी इनके आगे फ़ेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 10 Gangster Movies:बॉलीवुड 90s की सबसे बेहतरीन गैंगस्टर फ़िल्में, KGF और Pushpaभी इनके आगे फ़ेल

hghgfh

ब्लैक फ्राइडे

बॉलीवुड की बेस्ट गैंगस्टर मूवी है ‘ब्लैक फ्राइडे’ इसकी स्टोरी 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों पर बेस्ड थी। के. के. मेनन, पवन मल्होत्रा, आदित्य श्रीवास्तव, दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकारों से भरी इस फ़िल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है।

fgvbfgfg

सत्या

‘सत्या’ गैंगस्टर शैली की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जे.डी. चक्रवर्ती, मनोज बाजपेयी और परेश रावल जैसे सितारे थे। यह एक आम आदमी की कहानी है जिसकी ज़िंदगी झूठे आरोपों के कारण नरक बन जाती है और फिर वह गैंगस्टर बनकर बदला लेता है।

bfvgbfg

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

यह अनुराग कश्यप की दूसरी फिल्म है जो इस लिस्ट में शामिल है। इसके डायलॉग्स से लेकर कलाकारों की एक्टिंग तक, सब कुछ कमाल का था। आज भी दर्शक उन्हें याद करते हैं या उनके बारे में बात करते नजर आते हैं।

fvhbfghyt

ओमकारा

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान, अजय देवगन, बिपाशा बसु, विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं।

bnfvghfg

वास्तव

संजय दत्त की यह सुपरहिट फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। कहा जाता है कि महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी गैंगस्टर छोटा राजन से काफी मिलती जुलती है।

hnghhh

मकबूल

यह फिल्म भारतीय सिनेमा में शेक्सपियर के सबसे लोकप्रिय रूपांतरणों में से एक है। इसमें इरफ़ान खान, तब्बू, पंकज कपूर, अनुपम खेर ने अभिनय किया है। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है।

company film

कंपनी

राम गोपाल वर्मा निर्देशित इस फिल्म की कहानी गैंगस्टर युद्ध पर आधारित है। इसमें मोहनलाल, अजय देवगन, मनीषा कोइराला, विवेक ओबेरॉय और अंतरा माली जैसे कलाकार थे।

mghjnhyut

परिंदा

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित अभिनीत यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए एक गिरोह में शामिल हो जाता है। विधु विनोद चोपड़ा इसके निर्देशक थे।

nbghngbnjgb

अब तक छप्पन

2004 में रिलीज हुई यह फिल्म एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर की कहानी थी। इसमें नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

tyujh676

डॉन

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की यह फिल्म भी इसमें शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रा बरोट ने 1978 में किया था। ‘खई के पान बनारस वाला’ गाना इसी फिल्म में था। इसमें जीनत अमान, प्राण, इफ्तिखार जैसे कलाकार भी थे।

Gd2mDd7W8AAybWs17332091537721733364388714

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।