ये है साल 2018 के 10 सबसे मशहूर फिल्म किरदार जिन्होंने सबका दिल जीत लिया ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है साल 2018 के 10 सबसे मशहूर फिल्म किरदार जिन्होंने सबका दिल जीत लिया !

साल 2018 जहाँ एक तरफ बड़े और नामी सितारे हिट फिल्म नहीं दे पाए वहीँ कुछ ऐसे किरदार

साल 2018 बॉलीवुड के लिए कुछ खट्टे और मीठे अनुभव वाला रहा , जहाँ कुछ बड़ी बजट की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी वहीँ कुछ कम बजट की फिल्मों में जबरदस्त कमाई करके सबको चौंका दिया। जहाँ एक तरफ बड़े और नामी सितारे हिट फिल्म नहीं दे पाए वहीँ कुछ ऐसे किरदार सामने आये जिन्होंने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी। आज हम आपको कुछ ऐसे किरदारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने न सिर्फ फिल्म को हिट कराया और इन्हे लम्बे समय तक याद भी किया जायेगा।

1. फिल्म अक्टूबर का दानिश

साल 2018 के फेमस किरदार

दानिश वो लड़का है जिसके बारे में हर लड़की का सपना होता है। फिल्म में शिउली के लिए उसकी भावनाएं दर्शकों को इमोशनल कर गयी।

2. फिल्म राज़ी की सहमत

साल 2018 के फेमस किरदार

एक साधारण लड़की से अपने देश के लिए जासूस बनने का निर्णय लेने वाली लड़की सहमत के किरदार को आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरती से निभाया।

3. फिल्म मनमर्जियां का विक्की

साल 2018 के फेमस किरदार

कमिटमेंट से डरने वाले डीजे विक्की के किरदार में अभिनेता विक्की कौशल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।

4. फिल्म अंधाधुन का आकाश

साल 2018 के फेमस किरदार

आयुष्मान खुराना ने आकाश के किरदार में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई जो अँधा होने का नाटक करता है। ये किरदार दर्शकों को बाँधने में कामयाब रहा।

5. फिल्म बधाई हो के जीतेंद्र कौशिक

साल 2018 के फेमस किरदार

जबकि आयुष्मान फिल्म के स्टार थे पर इस फिल्म में सबके आकर्षण का केंद्र रहे जीतेंद्र कौशिक के किरदार को निभाया गजराज राव ने और उन्हें खूब सराहना भी मिली।

6.फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में सोनू

साल 2018 के फेमस किरदार

सारा अली खान के क्रश कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में सोनू के किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया की ये किरदार हर किसी के दिल में बस गया।

7. फिल्म स्त्री में विक्की

साल 2018 के फेमस किरदार

अभिनेता राजकुमार राव की शानदार अदाकारी का एक और नमूना देखने को मिला फिल्म स्त्री में , जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाई की ही साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी खूब किया।

8. पैडमैन से लक्ष्मी चौहान

साल 2018 के फेमस किरदार

इन भूमिकाओं के लिए अक्षय कुमार एक दम सटीक नाम है और फिल्म पैडमैन में भी अक्षय की अदाकारी का बेहतरीन नमूना देखने को मिला।

9. फिल्म करवाँ में अविनाश

साल 2018 के फेमस किरदार

फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन अगर फिल्म को देखने का एक कारण है, तो वह है दलकीर सलमान।

10. फिल्म हिचकी से नैना

साल 2018 के फेमस किरदार

टॉरेट सिंड्रोम वाली एक टीचर जो आखिरकार हर किसी का दिल हो ही जाती है। इस किरदार में रानी मुखर्जी ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया।

रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के जमकर लिपलॉक सीन देने पर दीपिका को हो सकती है टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।