दुनियाभर में अपने एक्शन के
लिए मशहूर टॉम क्रूज इन दिनों चर्चे में है। इस बार टॉम अपनी बेटी सूरी क्रूज की
वजह से चर्चे में बने हुए है। टॉम के दुनियाभर में कई प्रशंसक है। टॉम क्रूज भारत
में भी काफी मशहूर है। वहीं अब टॉम
क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी कैटी होम्स की बेटी सूरी क्रूज भी चर्चा में हैं। सूरी
क्रूज अलोन टूगैदर
फिल्म से अपना सिंगिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन उनकी मां
कैटी होम्स कर रही हैं।
सूरी क्रूज अभी
16 साल की हैं और हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए
इंटरव्यू में कैटी होम्स बताती है कि बेटी सूरी क्रूज के सिंगिंग करियर पर बात
करते हुए कहा, ‘मुझे हमेशा अच्छे लेटेवल के प्रतिभा की तलाश
रहती है, इसलिए मुझे वो पसंद हैं। वो प्रतिभाशाली हैं। उसने मुझसे
कहा कि मैं ये करना चाहती हूं और उसने अपनी रिकॉर्डिंग की। मैंने उसे अपनी चीजों
को करने के लिए आसादी दी है। हम हमेशा से यही चाहते थे कि वो अपनी चीजें खुद से
करें।‘
कैटी होम्स आगे
बताती हें कि अलोन टूगैदर में सूरी क्रूज कवर सॉन्ग ब्लू मून गा रही हैं, जो फिल्म की शुरुआत में ही आपको सुनने को मिलेगा। सूरी 16 साल की हैं और वो
हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं। वो फिल्म में अपने सिंगिंग डेब्यू के अलावा काफी
रेयर गाने भी गाती हैं।
आपको बता दें कि अप्रैल
2005 में टॉम क्रूज ने केटी होम्स के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। टॉम ने ओप्रा
विनफ्रे के शो में पूरी दुनिया के सामने केटी के लिए अपने प्यार का इजहार किया था।
डेटिंग के एक साल बाद यानी 2006 में दोनों ने शादी की, लेकिन साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था। कैटी ने अकेले ही बेटी सूरी की
परवरिश की है। टॉम बहुत कम मौकों पर अपनी बेटी संग देखे जाते हैं।