Tom Cruise की बेटी Suri Cruise इस फिल्म से कर रही हॉलीवुड में डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tom Cruise की बेटी Suri Cruise इस फिल्म से कर रही हॉलीवुड में डेब्यू

अब टॉम क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी कैटी होम्स की बेटी सूरी क्रूज भी चर्चा में हैं। सूरी

दुनियाभर में अपने एक्शन के
लिए मशहूर टॉम क्रूज इन दिनों चर्चे में है। इस बार टॉम अपनी बेटी सूरी क्रूज की
वजह से चर्चे में बने हुए है। टॉम के दुनियाभर में कई प्रशंसक है। टॉम क्रूज भारत
में भी काफी मशहूर है।
वहीं अब टॉम
क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी कैटी होम्स की बेटी सूरी क्रूज भी चर्चा में हैं। सूरी
क्रूज
 अलोन टूगैदर
फिल्म से अपना सिंगिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन उनकी मां
कैटी होम्स कर रही हैं।

Is Tom Cruise moving into a USD 10 million house in London? | PINKVILLA

सूरी क्रूज अभी
16 साल की हैं और हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए
इंटरव्यू में कैटी होम्स बताती है कि बेटी सूरी क्रूज के सिंगिंग करियर पर बात
करते हुए कहा
, ‘मुझे हमेशा अच्छे लेटेवल के प्रतिभा की तलाश
रहती है
, इसलिए मुझे वो पसंद हैं। वो प्रतिभाशाली हैं। उसने मुझसे
कहा कि मैं ये करना चाहती हूं और उसने अपनी रिकॉर्डिंग की। मैंने उसे अपनी चीजों
को करने के लिए आसादी दी है। हम हमेशा से यही चाहते थे कि वो अपनी चीजें खुद से
करें।

Tom Cruise Won't See Suri Cruise Due to Scientology: Report | The Daily Dish

कैटी होम्स आगे
बताती हें कि अलोन टूगैदर में सूरी क्रूज कवर सॉन्ग ब्लू मून गा रही हैं
, जो फिल्म की शुरुआत में ही आपको सुनने को मिलेगा। सूरी 16 साल की हैं और वो
हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं। वो फिल्म में अपने सिंगिंग डेब्यू के अलावा काफी
रेयर गाने भी गाती हैं।

Suri Cruise Made a Rare Public Appearance with Katie Holmes | Vanity Fair

आपको बता दें कि अप्रैल
2005 में टॉम क्रूज ने केटी होम्स के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। टॉम ने ओप्रा
विनफ्रे के शो में पूरी दुनिया के सामने केटी के लिए अपने प्यार का इजहार किया था।
डेटिंग के एक साल बाद यानी 2006 में दोनों ने शादी की
, लेकिन साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था। कैटी ने अकेले ही बेटी सूरी की
परवरिश की है। टॉम बहुत कम मौकों पर अपनी बेटी संग देखे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।