टॉम ऑल्टर जूझ रहे हैं स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से, मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टॉम ऑल्टर जूझ रहे हैं स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से, मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा है

NULL

बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता और थिएटर कलाकार टॉम ऑल्टर आजकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। टॉम ऑल्टर को त्वचा कैंसर हो गया है उसके चलते टॉम ऑल्टर मुंबई के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि टॉम ऑल्टर को त्वचा कैंसर की चौथी स्टेज है। टॉम ऑल्टर के परिवार ने यह बताया कि वह मुबंई के सैफी अस्पताल में एक हफ्ते से भर्ती हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है।

2 249अस्पताल में पूरी जांच के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि टॉम ऑल्टर को कैंसर हो गया है। टॉम के परिवार ने अपनी भावानाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वह टॉम की बीमारी के इलाज को पर्सनल रखना चाहते हैं और उन सबको उम्मीद है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाएगा।

3 227बता दें कि टॉम अल्टर के बेटे जेमी ने इस बात की पुष्टि की थी। टॉम अल्टर त्वचा कैंसर की चौथी स्टेज पर हैं। यह भी बताया गया है कि टॉम को काफी दिनों से बॉडी पेन की शिकायत हो रहा था। फिर टॉम को मुंबई के सिटी अस्पताल में ले जाया गया और वहां पर टॉम का पूरा चेकअप हुआ और उनकी पूरे परिवार को बताया गया कि उन्हें कैंसर है।

4 201

यह भी बताया कि वह कैंसर की चौथी स्टेज पर हैं। टॉम अल्टर को बोन कैंसर हुआ है और इस बात की पुष्टि टॉम के बेटे जेमी ने की है। आपको बता दें कि टॉम अॅल्टर 67 साल के हैं और टॉम का मुबंई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

5 173

आपको बता दें कि 1976 में धर्मेंद्र की फिल्म चरस से टॉम ने अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था। टॉम अल्टर का लुक अंग्रेजों की तरह दिखता है और यही वजह थी कि उन्हें फिल्मों में भी वैसे ही लुक के किरदार मिलते थे। टॉम ने काफी सारे टीवी सीरियल भी किए हैं। टॉम ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका यादगार किरदार टीवी सीरियल ‘जुनून’ का है जो आज भी याद किया जाता है।

6 97

टॉम ने इस सीरियल में केशव कलसी का किरदार भिाया था। यह सीरियल 90 के दशक में आया था और यह किरदार उनका 5 सालों तक काफी चला था। टॉम अॅल्टर ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया था।

7 64टॉम ने इसके अलावा साल 1980 से लेकर 1990 तक उन्होंने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया था और सबका दिल भी जीत लिया था। टॉम अॅल्टर को साल 2008 में उनके अभिनेय के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था। 

8 46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।