टॉलीवूड सुपरस्टार प्रभास और यश एक साथ पार्टी करते आये नज़र देखे वायरल तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टॉलीवूड सुपरस्टार प्रभास और यश एक साथ पार्टी करते आये नज़र देखे वायरल तस्वीरें

टॉलीवूड एक्टर्स अकसर ही एक दूसरे के साथ मस्ती करते नज़र आते ही रहते है। पिछले कुछ सालो

टॉलीवूड एक्टर्स अकसर ही एक दूसरे के साथ मस्ती करते नज़र आते ही रहते है। पिछले कुछ सालो में हिंदी दर्शको ने साउथ सुपरस्टार्स को खूब प्यार दिया है।  प्रभास की फिल्म बाहुबली हो या यश की KGF।  इस सभी फिल्मो को दर्शको ने खुली बाहों से स्वीकार किया है। 


1654425838 107331359 715044869330487 745125084529159171 n


फिल्म इंडस्ट्री में कब ही ऐसे मौके होते है जब कोई दो स्टार्स एक दूसरे के साथ मस्ती करते नज़र आते हो।  फिल्मो में तो एक्टर्स की उम्दा कलाकारी दर्शको को भाती ही है लेकिन एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी दर्शक बैचैन रहते है। किसी फिल्म में अगर दो सुपरस्टार एक साथ नज़र आ जाये तो उस फिल्म की पॉपुलैरिटी भी दोगुनी हो जाती है। 


1654425851 277319246 135425812339088 6747333617993804842 n



न सिर्फ फिल्मे बल्कि अपने सुपरस्टार्स को एक साथ देखने की तम्मना दर्शक असल ज़िन्दगी में भी रखते है।  अपने फैंस को खुश करते नज़र आये प्रभास और यश। जी हाँ। बाहुबली से दर्शको के दिलो को लूटने वाले प्रभास और KGF से सबको अपना दीवाना बनाने वाले यश एक साथ पार्टी करते नज़र आये है। 


1654425874 screenshot 3


दरअसल KGF 2 फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील के जन्मदिन के मौके पर प्रभाष और यश एक साथ पार्टी करते नज़र आ रहे है। एक तरफ जहा यश प्रशांत के साथ KGF में काम कर चुके है तो वही प्रभाष फिल्म सालार में प्रशांत नील के साथ काम करते नज़र आने वाले है। 



1654425924 screenshot 2




दोनों की एक साथ ली गयी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। लोगो अपने दोनों पसंदीदा एक्टर्स को एक साथ देखकर उन पर खूब प्यार लूटा रहे है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा ‘ये यादगार पल है जो हमेशा याद किये जायेंगे’ वही किसी अन्य यूजर ने लिखा ‘दो बॉस एक साथ’। 



1654425952 154058446 236696924866050 4898803902703520717 n


आपको बता दे प्रभास काफी समय से बड़े परदे से गायब है तो वही यश की हाल फिलहाल रिलीज़ हुई फिल्म थी KGF 2 जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।  फिल्म को वर्ल्डवाइड दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिला था।  अब दर्शको इंतज़ार है प्रभास की फिल्म सालार का।  जो अगले साल रिलीज़ होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।