हिंदी फिल्म में साउथ इंडियंस के स्टीरियोटाइप पर बोले टॉलीवूड एक्टर सिद्धार्थ, कही तीखी बाते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंदी फिल्म में साउथ इंडियंस के स्टीरियोटाइप पर बोले टॉलीवूड एक्टर सिद्धार्थ, कही तीखी बाते

हिंदी फिल्मो में आपने अक्सर ही साउथ इंडियन किरदार देखा होगा। बेशक उस किरदार के बोलने के स्टाइल

हिंदी फिल्मो में आपने अक्सर ही साउथ इंडियन किरदार देखा होगा। बेशक उस किरदार के बोलने के स्टाइल और कपड़ो को देखकर आपको हंसी तो ज़रूर आयी होगी।  अक्सर ही हिंदी फिल्मो में दिखाया जाता है की एक साउथ इंडियन एक्टर हमेशा लुंगी में रहता है।  
1652775893 49150074
टूटी फूटी हिंदी बोलता है और तो और ज्यादातर फिल्मो में नारियल पानी बेचता ही नज़र आता है। हर फिल्म में कोई भी साउथ इंडियन किरदार को टाइपकास्ट  ही दिखाया जाता है। लेकिन हर साउथ इंडियन हमेशा इडली नहीं खाता, हमेशा लुंगी नहीं और नहीं ही हर साउथ इंडियन का फॅमिली बिज़नेस नारियल पानी बेचना होता है। 
बॉलीवुड की पुरानी फिल्मो को अगर उठाकर देख लिया जाए तो मिथुन और कॉमेडी किंग मेहमूद साहब ने तो साउथ इंडियन किरदार में हर वो कसार दाल दी थी जो होनी चाहिए लेकिन आज के टाइम में अगर हम उन फिल्मो को देख लेंगे तो हमारी हंसी ही छूट जाएगी।  हिंदी फिल्मो में सिर्फ साउथ इंडियन का स्टीरियोटाइप नहीं होता बल्कि एक पंजाबी को हमेशा मसखरा और शराबी दिखाया जाता और एक गुजरती को दिमागी और बिज़नेस माइंड वाला। 
1652775913 243534491 178869127625554 5640981147041221676 n
फिल्मो में स्टीरियोटाइप करने को लेकर कई लोगो ने आवाज़ उठाई है।  न सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलेब्स भी इस पर अपनी अपनी राय रख चुके है।  हाल फ़िलहाल ही इस मुद्दे पर बोले है बॉलीवुड फिल्म रंग दे बसंती फिल्म में काम करने वाले सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने।  सिद्धार्थ पहले बॉलीवुड फिल्मो में काम करते थे लेकिन फिर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया।  साउथ में वह एक जाना माना नाम है। सिद्धार्थ बसीकली साउथ इंडिया से ही बिलोंग करते है। 
1652775920 279369011 3299873013579823 6104650394704961963 n
हिंदी फिल्मो में साउथ इंडियन लोगो के स्टीरियोटाइप को लेकर सिद्धार्थ ने कहा ‘अगर कोई किरदार गैर-हिंदी भाषी सभ्यता से है, तो हमें उन्हें कैरिकेचर बनाने की आदत है, ‘ अभिनेता  डिज्नी + हॉटस्टार के साथ अपनी आने वाली सीरीस एस्केप लाइव में कृष्णा रंगास्वामी की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए । जो एक कन्नड़ व्यक्ति है, जब वेब शो के ट्रेलर में उसका सहयोगी उसे मलयाली कहता है, तो वह अपनी जड़ों से खड़ा होता है। 
1652775931 252469363 415538833571994 176850209959722522 n
सिद्धार्थ ने आगे कहा ‘“एक टाइम पे कॉमेडी फिल्मो के वक़्त, हमारे पास महमूद जैसे अभिनेता थे जिन्होंने अवास्तविक और अजीब चित्रण किया था जो उस समय बहुत लोकप्रिय थे। लेकिन आज उन्हें देखकर आपको अजीब लग रहा है. मिथुन चक्रवर्ती खुद कृष्णन अय्यर की भूमिका निभा रहे थे और नारियल पानी बेच रहे थे। उन दिनों मनोरंजन के नाम पर आजादी ली जाती थी। ये सब क्लिच हैं। ऐसा नहीं है कि लोग बोलते हैं। आज, अगर मैं कन्नड़ या कश्मीरी चरित्र के लिए ऐसा कुछ करता हूं, तो सोशल मीडिया का एक फील्ड डे होगा ‘
1652776097 257924151 3113866172234322 2199179547272780755 n
सुद्धार्थ ने अपनी आने वाली सीरीज के बारे में भी बताया।  सिद्धार्थ साउथ इंडियन फिल्मो में एक्टिव है और वह का जाना माना चेहरा है।  सिद्धार्थ अक्सर ही अपने बेबाक बोलो की वजह से चर्चा में रहते है।  उनका नाम टॉलीवूड की कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा है।  साउथ ब्यूटी सामंथा के साथ उनके लव अफैर काफी चर्चा में रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।