'मुझसे कहा अगर मैं उनके साथ इंटीमेट हुआ तो काम देंगे', कास्टिंग काउच पर बोलें इमरान नाजिर खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुझसे कहा अगर मैं उनके साथ इंटीमेट हुआ तो काम देंगे’, कास्टिंग काउच पर बोलें इमरान नाजिर खान

हाल ही में कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। ऐसे में

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अक्सर लोगों की एक ही शिकायत सुनने में आती है। खासकर न्यू कमर्स को ये परेशानी झेलनी पड़ती है, जिसके चलते कई बार उनकी मेन्टल हेल्थ तक एफेक्ट हो जाती है। ये प्रॉब्लम है कास्टिंग काउच, जिसको लेकर अब एक्टर्स वोकल होने लगे हैं। हाल ही में कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। ऐसे में अब टीवी के एक फेमस एक्टर ने भी कास्टिंग काउच पर शॉकिंग खुलासा किया है।  
1671607900 275779987 127725852911478 932607685610122293 n
अब फेमस शो ‘मैडर सर’ फेम एक्टर इमरान नाजिर खान ने कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया है। इमरान नाजिर खान ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि नए एक्टर्स अक्सर कास्टिंग काउच का शिकार बनते हैं। 
1671607913 319890042 138951725623063 1160116062624264293 n
एक्टर ने कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में रोल्स पाने के लिए ऑडिशन देते समय मैंने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस किया। कॉर्डिनेटर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं उनके साथ इंटीमेट हो गया तो वे मुझे अच्छा काम देंगे।’
1671607924 67702957 468194780699642 9012013149790162722 n
एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं खुद को स्ट्रेट बताते हुए उन्हें साफ मना कर देता था। मुझे लगता है कि हर नया एक्टर इस फेज से गुजरता है, चाहे वो मेल हो या फीमेल। अक्सर बड़े-बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स नए लोगों का फायदा उठाते हैं क्योंकि उनके पास अच्छे कनेक्शन हैं।’
1671607939 241518929 155130043425655 8496004646584242424 n
इमरान नाजिर खान बोलें, ‘यहां तक कि, आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह भी इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। मुझे लगता है कि इस तरह के ऑडिशन टैलेंट और मैरिट के हिसाब से होने चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।