आज बिग बॉस में होगा बड़ा खुलासा, क्या अरहान ने रश्मि से छुपाई अपनी शादी ओर बच्चे की बात ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज बिग बॉस में होगा बड़ा खुलासा, क्या अरहान ने रश्मि से छुपाई अपनी शादी ओर बच्चे की बात !

अरहान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिससे ना सिर्फ फैंस हैरान है बल्कि रश्मि देसाई

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों टीआरपी में ट्रेंड कर रह है  और शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स दर्शकों के लिए खूब मसाला परोस रहे है। बिग बॉस के घर में हर सीजन की तरह इस सीजन भी प्यार के नए-नए रंग देखने को मिल रहे है। इन दिनों बिग बॉस के घर में मौजूद रश्मि देसाई और अरहान खान का कपल भी खूब सुर्ख़ियों में है।

1575703456 100

 
अरहान खान शो से एविक्ट हो गए थे पर उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये दोबारा शो में भेजा गया और अरहान ने घर में एंट्री करते ही साफ़ कर दिया कि वो शो में रश्मि देसाई के लिए आये है।  अरहान ने घर में आते ही सबसे सामने रश्मि को प्रपोज़ भी कर दिया। 
1575703466 101
अब अरहान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिससे ना सिर्फ फैंस हैरान है बल्कि रश्मि देसाई को भी बड़ा झटका लगने वाला है। हाल ही में बिग बॉस के वीकेंड का वॉर एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमे अरहान को लेकर एक बड़ा सच सामने आया है। 
1575703478 101
प्रोमो वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान रश्मि देसाई को बताते है कि अरहान खान शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है सलमान खान की बात सुनते ही घर के सभी सदस्य झटका खा जाते है और रश्मि को भी धक्का लगता है। 
1575703491 103
आने वाले वीकेंड का वॉर एपिसोड में सलमान खान अरहान खान से पूछते है कि उनकी फॅमिली में कौन – कौन है। इस सवाल पर अरहान अपने सभी घरवालों के बारे में बता देते है पर अपनी पत्नी और बच्चे की बात छुपा लेते है। सलमान खान को इस बात पर गुस्सा आ जाता है और वो दुबारा सवाल दोहराते है जिसपर अरहान खान चुप्पी साध लेते है। 
1575703497 102
अरहान के चुप रहने पर सलमान खान सबके सामने सच्चाई सबके सामने रखते है और बताते है कि अरहान शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है।  इस सच के सामने आते ही घर के सदस्य हैरान रह जाते है। सोशल मीडिया पर फिल्म एक्टर कमाल आर खान ने भी ट्वीट कर अरहान एक बारे में लिखा , ‘ हे भगवान, अरहान शादीशुदा है और उनसे रश्मि को बताया कि वो सिंगल है। 

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और फैंस अरहान के इस धोखे पर अपने रिएक्शन दे रहे है। अब देखना होगा रश्मि देसाई इस सच के सामने आने पर अरहान खान के साथ क्या करती है और क्या वो उनसे अब आगे कोई रिश्ता रखेंगी।    
1575703544 1043

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।