आज इतनी बेबाक दिखने वाली 'Sushmita Sen' कभी सेट पर रोइ थी फूट-फूटकर, फिल्म के डायरेक्टर ने लगाई थी जमकर फटकार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज इतनी बेबाक दिखने वाली ‘Sushmita Sen’ कभी सेट पर रोइ थी फूट-फूटकर, फिल्म के डायरेक्टर ने लगाई थी जमकर फटकार!

आज जिस सुष्मिता सेन को आप जानते हैं उसकी छवि आपके मन में ऐसी बसी हुई हैं की

मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन का नाम उन अदाकाराओं में गिना जाता हैं जिनके चर्चे पहले भी थे और आज भी क़याम हैं। सुष्मिता बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेसेस में से हैं. सुष्मिता जितनी फेमस अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए हैं उतने ही चर्चे उनकी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी होते रहते हैं। 
1687686472 348495095 787794019736916 6831351425352786893 n
बता दें कि सुष्मिता ने साल 1996 के दौरान महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से उन्होंने अच्छी-खासी पहचान बना ली थी जिसके बाद उनके करियर ने उचाई की उड़ान ही भर ली. दरअसल, इसी फिल्म के सेट पर ही उनकी मुलाकात उनके एक्स-बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट से हुई थी. वहीं, इसी फिल्म के सेट पर सुष्मिता को फूट-फूटकर रोना पड़ गया था. लेकिन क्यों आप भी यही सोच रहे है न तो चलिए जानते हैं। 
सुष्मिता ने रिजेक्ट कर दी थी दस्तक
1687686483 ch59504 01
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुष्मिता सेन किसी भी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं और उन्हें एक्टिंग भी नहीं आती है. ऐसे में उन्हें जब दस्तक फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, महेश भट्ट ने हार नहीं मानी और वह सुष्मिता सेन को मनाकर ही माने थे.
जब सेट पर फूट-फूटकर रोइ थी सुष्मिता
1687686601 99e618b2 b2c0 11ea 87e9 7390d9ea5414
बता दें कि सुष्मिता ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी, लेकिन एक्टिंग नहीं आने के चलते वह काफी ज्यादा घबराई हुई थीं जिसकी वजह से वह पूरी तरह से अपना बेह्तरीन प्रदर्शन भी नहीं दे पा रही थी. ऐसे में उन्हें एक ही शॉट के लिए बार-बार रीटेक लेना पड़ रहा था. ऐसे में महेश भट्ट उन पर नाराज हो गए और बुरी तरह डांट दिया. इसके बाद सुष्मिता फूट-फूटकर रोने लगी थीं.
महेश भट्ट ने कुछ यूँ दिलाया गुस्सा
1687686609 sushmita mahesh bhatt
गौरतलब है कि उस फिल्म में सुष्मिता को गुस्से वाला एक सीन शूट करना था, लेकिन सीन परफेक्ट नहीं हो पा रहा था. ऐसे में महेश भट्ट ने उन्हें बुरी तरह गुस्सा दिया दिया. इसके बाद सुष्मिता ने नाराजगी वाला ऐसा अंदाज दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में महेश भट्ट के साथ काम करने का अनुभव साझा किया था. उन्होंने कहा था कि अगर महेश भट्ट जिद नहीं करते तो वह एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखतीं और शायद ही कभी एक्ट्रेस बन पातीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।