आज लगेगी नताशा के हाथ में वरुण के नाम की मेहंदी, वेन्यू पर पहुंची पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज लगेगी नताशा के हाथ में वरुण के नाम की मेहंदी, वेन्यू पर पहुंची पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट

वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग में शादी करने वाले हैं जिसकी रस्में आज से शुरू हो गई

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। दोनों अलीबाग में शादी करने वाले हैं जिसकी रस्में आज से शुरू हो गई हैं। अब नताशा के हाथों में वरुण के नाम की मेहंदी लगने वाली है। दरअसल, पॉप्युलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा को अलीबाग में स्पॉट किया गया। वीना काफी सालों से बॉलीवुड सेलेब्स के मेहंदी लगा रही हैं। इतना ही नहीं वीना ने दीपिका पादुकोण, ईशा अंबानी और काजल अग्रवाल के भी मेहंदी लगाई है। 
1611380101 varun dhawan natasha dalal bollywood wedding
अब वीना आज अलीबाग पहुंची हैं तो इसका मतलब आज शाम को ही नताशा के हाथों में मेहंदी लगेगी। वैसे बता दें कि नताशा के आउटफिट की फोटोज भी सामने आई है। दरअसल, वेडिंग वेन्यू के लिए निकलने से पहले नताशा के घर वेडिंग आउटफिट आए थे जिनकी फोटोज सामने आई थी। नताशा ने शादी के फंक्शन्स के लिए लाइट कलर के आउटफिट्स लिए हैं। 
1611380600 untitled (83)
गौरतलब है कि शादी, अलीबाग के एक प्राइवेट रिसॉर्ट मैंशन हाउस से हो रही है। शादी में दोनों परिवारों के रिश्तेदारों के अलावा, वरूण और नताशा के करीबी दोस्त भी शामिल हैं।
1611380172 varun natasha engagement
हालांकि गेस्ट लिस्ट बनाने के लिए डेविड धवन को बहुत दिक्कत हुई। शादी के लिए केवल 50 मेहमानों की ही इजाज़त थी और डेविड धवन को समझ नहीं आ रहा था कि लिस्ट में किसका नाम रखें और किसका काटें।
1611381309 743537 674976 varun dhawan 042418
फिलहाल के लिए तो गेस्ट लिस्ट में दोनों परिवारों के अलावा, नंदिता महतानी का परिवार, मनीष मल्होत्रा, शनाया कपूर अलीबाग के लिए रवाना होते नज़र आ चुके हैं।
1611380479 810180 varundhawan natashadalal stalker
वरूण धवन – नताशा दलाल की मेहंदी की सेरेमनी के लिए आर्टिस्ट वीणा नागड़ा भी अलीबाग के मैंशन हाउस में पहुंच चुकी हैं। आज नताशा के हाथों में मेहंदी रचेगी और 23 की शाम संगीत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।