बिग बॉस 14 में आज बड़ा तहलका होने वाला है क्योकि आज है वीकेंड का वार एडिसोड़। इस एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देते है और आज एक नहीं, दो नहीं बल्कि सभी घरवालों की सलमान बैंड बजाएंगे। लेकिन सबसे ज़्यादा जिसकी वाट लगेगी वो है एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत। जी हां, आज सलमान खान राखी सावंत पर भड़कते नजर आएंगे।
कलर्स के ताज़े प्रोमो को देखकर लग रहा है कि सलमान खान इस बार सभी की क्लास लगाने वाले हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स से नाराज होते हुए कहते हैं, ‘क्या मैं ये सब कॉन्टेंट के लिए कर रहा हूं?’ वहीं निक्की तंबोली के राखी के मेकअप ब्रांड को ‘लोखंडवाला ब्रांड’ कहने पर सलमान कहते हैं, ‘लोखंडवाला ! तुम कहां से चांद से आए हो?’ वहीं किसी बात पर जब अली गोनी सलमान खान से माफी मांगते हैं तो सलमान उन्हें ‘शटअप’ कह देते हैं।
लेकिन सलमान खान का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं होता और वो इसके बाद राखी सावंत को थिएटर रूम में बुलाकर कहते हैं, ‘लोगों पे लांछन लगाती हो, उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाती हो। मैंने हमेशा सपोर्ट किया, अगर ये एंटरटेनमेंट है तो हमको एंटरटेनमेंट नहीं चाहिए। अगर आप अपने आपको लाइन क्रॉस करने से नहीं रोक सकती हो, तो आप इस वक्त ये शो छोड़कर जा सकती हैं। इसके बाद राखी की एग्जिट के लिए दरवाजा भी खुल जाता है। ये देखकर घर के सभी सदस्य हैरान रह जाते हैं। अब ये तो एपिसोड के टेलिकास्ट होने पर ही पता लगेगा कि राखी घर से जाती हैं या नहीं।