धनश्री वर्मा ने अपनी पहचान एक डांसर के रूप में बनाई है, इसके अलावा वो एक फेमस डेंटिस्ट भी हैं।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं इन दिनों उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
इसी बीच अब धनश्री के किसी को आई लव यू बोलने की खबर ने जोर पकड़ लिया है।
दरअसल, तलाक की खबरों के बीच धनश्री अपनी मायके पहुंची हैं। जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में से एक में धनश्री अपनी नानी के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नानी…आई लव यू.’
इसके साथ ही धनश्री ने अपने फोटोशूट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक और व्हाइट ड्रेस में नजर आईं।
उनका ये लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। धनश्री ने अपना ये ग्लैमरस अवतार ग्लासी मेकअप के साथ किया है।
उन्होंने अपने इस लुक को बालों में मेसी बन और डार्क शेड की लिपस्टिक के साथ पूरा किया है।
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों ने दिसंबर साल 2020 में शादी की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र और धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं।
हालांकि, इस पर युजवेंद्र और धनश्री के तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।