अपने पैसे बचाने के लिए इस हद तक गिर गयी थी बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने पैसे बचाने के लिए इस हद तक गिर गयी थी बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस

NULL

पुराने जमाने की बॉलीवुड पर राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री माला सिन्हा का जन्म 11 नवंबर 1936 को कोलकाता में हुआ था। और अब वह 81 साल की हो चुकी हैं। माला सिन्हा ने बॉलीवुड को एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। मगर उनके बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ही ज्यादा कंजूस थी।

Bollywood Actress

खबरों की माने तो एक बार माला के घर पर इनकम टैक्स वालों ने छापा मारा था जिसमें उनके बाथरूम की दीवार से 12 लाख रूपए बरामद हुए थे और इन पैसों को बचाने के लिए माला इस हद तक चली गर्ई थी कि उन्होंने कोर्ट में यह लिख दिया था कि उन्होंने यह सारे पैसे फिजिकल रिलेशन बनाकर कमाए हैं।

Bollywood Actress

दरअसल माला के घर इनकम टैक्स वालों ने छापा मारकर रूपए बरामद किए और फिर यह मामला कोर्ट के पास पहुंचा। अल्बर्ट और माला को यह रकम वापस मिल जाए।अल्बर्ट और माला को यह रकम वापस मिल जाए, इसके लिए अल्बर्ट के वकील ने तमाम तर्क दिए, मगर कोर्ट पर कोई असर नहीं हुआ तो अल्बर्ट के वकील ने उन्हें सलाह दी कि इन पैसों को पाने का एक ही तरीका है जिसमें तुम्हें माला की मदद लेनी पड़ेगी।

Bollywood Actress

अल्बर्ट से वकील ने कहा, माला को लिखित में स्वीकार करना होगा कि उसने ये रुपए फिजिकल रिलेशन बनाकर कमाए हैं और माला ने ऐसा कर भी दिया जैसा-जैसा वकील ने कहा था। ऐसे में अदालत को आपत्ति नहीं हुई और माला को उनके पैसे लौटा दिए गए।

Bollywood Actress

माला सिन्हा ने 1954 में फिल्म ‘बादशाह’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उनके को-स्टार प्रदीप कुमार थे। इसके अलावा उन्होंने ‘प्यासा’ (1957), ‘उजाला’ (1959), ‘धूल का फूल’ (1959), ‘दिल तेरा दीवाना’ (1962), ‘हिमालय की गोद में’ (1965), ‘आंखे’ (1968), ‘दो कलियां’ (1976), ‘जिंदगी’ (1976) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Bollywood Actress

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माला सिन्हा बहुत ही कामयाब एक्टे्रस थीं। वो बात अलग है कि फीस के रूप में बहुत मोटी रकम हासिल करने वाली माला का स्वभाव से बेहद कंजूस थी,इसलिए आयकर की अदायगी को लेकर चतुराई के चक्कर में एक बार वह बहुत बुरी तरीके से फंस गई थीं।

Bollywood Actress

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।