दीपिका पादुकोण से मिलने के लिए कपल ने ख़रीदे इतने महंगे टिकट,दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण से मिलने के लिए कपल ने ख़रीदे इतने महंगे टिकट,दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से मिलने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार खड़े रहते हैं।अब

अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से मिलने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार खड़े रहते हैं। वही सेलिब्रिटी के लिए भी उनके फ़ैंस का प्यार और लगाव कही उतना ही मायने रखता हैं।वही फैंस अपने फेवरेट सेलिब्रिटी की एक झलक पाने के लिए वो हर मुमकिन कोशिशे करते हैं जिससे वो उनसे एक बार मिल पाए। कभी घर के बाहर घंटो लाइन में खड़े रहना तो कभी लाखों रूपये खर्च करके मिलना ही क्यों न हो। ऐसे में अब ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही हैं जहां फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान एक कपल देखने को मिला जिन्होंने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मिलने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए।
1655376862 281584442 305600668285768 9208761190613355789 nदीपिका से मिलने के लिए ख़रीदे लाखों का टिकट 
दरअसल फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान जब कपिल शर्मा ने ऑडियंस से टिकट का दाम पूछा तो लोगों का जवाब सुनकर कपिल के साथ-साथ वहां मौजूद बाकी कलाकार भी हैरान रह गए।  वहां मौजूद एक कपल ने बताया कि उन्होंने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोणसे मिलने के लिए 4 लाख रुपये की टिकट खरीदी थी। ये बात सुनते ही दीपिका समेत वहां मौजूद तमाम लोग शॉक्ड रह गए। दीपिका ने अपनी सीट से उठकर कपल का अभिवादन किया। दीपिका से मिलने के बाद कपल काफी खुश हुआ।
1655376912 283217567 1842916925905784 2536052593296968296 nकपल ने कपिल को बताया फेवरेट एक्टर
1655377157 604766 1489818873 
वही कपल से जब फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कपिल का नाम लिया।  जिए सुनने के बाद कपिल ख़ुशी से झूम उठे। वही ऐसा पहली बार सुनने को नहीं मिल रहा हैं जब किसी फैन ने ऍबे फेवरेट सेलिब्रिटी से मिलने लिए इतनी जदोजहद दिखाई हैं। बल्कि कई सारे ऐसे फैन जो अपनी अपने पसंदीदा सेलेब्स से मिलने के लिए कुछ भी कुर्बान करने को तैयार रहते हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।