दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के ग़म में उनकी आवासीय सोसाइटी 'ग्रीन एकर्स' का होली ना मनाने का फैसला ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के ग़म में उनकी आवासीय सोसाइटी ‘ग्रीन एकर्स’ का होली ना मनाने का फैसला !

NULL

श्रीदेवी के अचानक हुए निधन ने हर किसी को गहरा धक्का पहुँचाया है और बॉलीवुड फैन्स के साथ साथ तमाम फिल्मी सितारों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कल दोपहर के बाद विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया।

srideviश्रीदेवी के अंतिम दर्शन को उमड़े जनसैलाब को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की श्रीदेवी की लोकप्रियता का चरम किस हद तक था। श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद ग्रीन एकर्स सोसायटी ने होली नहीं मनाने का फैसला किया है। बता दें कि श्रीदेवी का घर इसी ग्रीन एकर्स सोसायटी में है।

srideviश्रीदेवी कई सालों से इसी सोसायटी में रह रही थीं। मंगलवार रात में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ग्रीन एकर्स सोसायटी लाया गया जहां से उसे लोगों के अंतिम दर्शन करने के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब ले जाया गया था।

श्रीदेवी के निधन से दु:खी ग्रीन एकर्स सोसायटी ने हुधवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा, ‘ग्रीन एकड़ सोसायटी ने हमारी सदस्य श्रीदेवी के निधन और उस दिवंगत आत्मा के सम्मान में जिसने हमने कई सालों तक अपनी उल्लेखनीय अभिनय क्षमता के साथ मनोरंजन किया है,

srideviशुक्रवार 2 मार्च को होने वाले होली पर्व से जुड़ी कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है। नतीजतन, अब इस दिन किसी तरह का संगीत, रेन डांस, रंगों से खेलना आदि का आयोजन नहीं होगा।’

srideviअंतिम यात्रा के लिए दुल्हन की तरह सजीं श्रीदेवी श्रीदेवी को अंतिम विदाई के लिए लाल रंग की बनारसी साड़ी में दुल्हन की तरह सजाया गया था।

srideviबताया जा रहा है कि श्रीदेवी को दुल्हन के रूप में देखकर विद्या बालन फूट-फूटकर रोने लगीं। अभिनेत्री कुनिका कपूर ने कहा कि अपनी आखिरी यात्रा में भी श्री उतनी ही खूबसूरत लग रही थीं जितनी वह हमेशा लगती थीं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।