रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस लुक है पाना, ट्राई करें ऐसी डिजाइनर लाल साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस लुक है पाना, ट्राई करें ऐसी डिजाइनर लाल साड़ियां

46802486414806347459565388139105523378688576n

फिटनेस क्वीन होने के साथ श्वेता फैशन डीवा भी हैं, जो अपने इंडियन वेस्टर्न ऑउटफिट्स को लेकर इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं

46802674720013164537154665447206311616065649n

अभिनेत्री रेड कलर की गोल्डन बॉर्डर शिफॉन साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रहीं हैं, इस तरह की साड़ी के संग सिल्वर ब्लाउज भी पेयर किया जा सकता है

4680279111288833322122397116610871384188187n

साथ ही, आप कंट्रास्ट रंग की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

468306611184824001930249736049833681670898913n

अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहने वाली अवनीत कौर लाल रंग की पर्ल वर्क साड़ी में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं

467275337184824002110249733928170182483436374n

इसके संग उनका हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज काफी शानदार लुक दे रहा है, इस साड़ी के संग बोल्ड मेकअप ट्राई करें

468260856184824001660249734002617082691708868n 1

यदि खुद को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लुक देने का सोच रही हैं, तो बन हेयर स्टाइल और कुंदन ज्वेलरी बेस्ट ऑप्शन है

467847314183829789600982013350746270612983615n

वेडिंग फंक्शन में रॉयल लुक में दिखने के लिए आप बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं, साथ ही, ये साड़ियां हमेशा फैशन में भी रहती हैं

467763996183829789840982015760272674737246057n

आप इस इस विंटर वेडिंग सीजन की रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस जैसी रेड बनारसी साड़ी से आइडिया ले रही हैं, तो साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का शॉल एक साइड स्टाइल कर सकती हैं

317172225852531372753431353817550429864264n

आजकल टिशू साड़ियां काफी फैशन में हैं, ऐसे में आप चाहे तो रिसेप्शन में इस बार श्रिया सरन के जैसी रेड टिशू साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

317172225852531372753431353817550429864264n 1

इसके संग आप स्लीक सी अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी को कैरी करके भी खूबसूरत दिख सकती हैं

31700153282622856338429079186292285971456006n

इसके साथ मिनिमल मेकअप टच दिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने इस साड़ी के संग मैचिंग फैब्रिक ब्लाउज पहना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।