रिसेप्शन पार्टी में देसी लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट्स ले आइडियाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिसेप्शन पार्टी में देसी लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट्स ले आइडियाज

46517988613332859643070417754805960450769060n

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह आप देसी लुक पाने के लिए इस तरह का फ्लोरल सूट स्टाइल कर सकती हैं

46457217015119462528243357098945538635526439n

इस सूट में फ्लोरल प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया हुआ है

465142641861423279366504786645698875792449n

इसे सूट को एक्ट्रेस ने चूड़ीदार सलवार वियर किया है साथ में इसके नेट वाली चुन्नी है जिसके बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है।

46489046339107702225761181078997768335625900n

इस तरह का सूट आप रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं और इसे आप दर्जी की मदद से सिलवा सकती हैं साथ ही ऑफलाइन और ऑनलाइन भी आप इसे तरह का सूट खरीद सकती हैं

46519878716648430374069972941170022689837945n

इस तरह का आउटफिट भी आप न्यू लुक पाने के लिए रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं, इस तरह के आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी

46505034623351044801819856226136256855654657n

इस आउटफिट आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं साथ ही किसी डिजाइनर की मदद से आप इसे सिवला सकती हैं

46790800013051187404951692307498716580523914n

न्यू लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की तरह की तरह गोल्डन और व्हाइट कलर का अनारकली सूट भी स्टाइल कर सकती हैं

46777053010956663788363818571300028456477545n

इस सूट में बेहद ही खूबसुरत गोल्डन वोकर किया हुआ है जो आपके लुक को स्टाइलिश लुक बनाने में मदद करेगा

46802369311143495070385324423300400829510012n

इस सूट को हैवी ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर मे आप जूती या हील्स स्टाइल कर सकती हैं

467247122184679884120524252937423857100743979n

रिसेप्शन पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह एम्ब्रॉयडरी वर्क गाउन भी स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह का गाउन स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है

466978701184679884000524254920902794183057362n

इस गाउन में एम्ब्रॉयडरी की गयी है और इस तरह का गाउन रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है, यह गाउन रिसेप्शन पार्टी में वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

465486985183800112040977215652058024518108031n

इस तरह का सिल्क का लहंगा न्यू और स्टाइलिश लुक पान के लिए बेट्स है, इस तरह के लहंगे में जहां अप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।