अगर आप किसी खास दोस्त या भाई की शादी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह की लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की लहंगा चोली में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और रॉयल नजर आएगा और इस आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी
इस तरह का आउटफिट बाजार से ले सकती हैं साथ ही आप डिजाइनर की मदद से आप डिजाइन करवा सकती हैं
रॉयल लुक पाने के लिए आप शादी में साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं, ब्लैक कलर की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इसे कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं
शादी के मौके पर सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए आप इस तरह का अनारकली सूट वियर कर सकती हैं
अनारकली सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी
इस सूट को आप दोस्त या किसी खास की शादी के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं
वहीं अनारकली सूट आपको कई सार कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं
ब्लैक में आप इस तरह का बेकलेस सूट भी स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी
इस तरह का शरारा सूट भी आप शादी पर स्टाइल कर सकती हैं, इस आउटफिट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं
इस तरह का आउटफिट आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं
Actress Trolled: इन एक्ट्रेसेस को शादी टूटने के लिए ठहराया गया था जिम्मेदार