रिसेप्शन में सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन लहंगे लुक को करें रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिसेप्शन में सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन लहंगे लुक को करें रीक्रिएट

4631288105420209617513372372397177949831963n

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की तरह आप रिसेप्शन पार्टी में इस तरह एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे का चुनाव कर सकती हैं

4631370045178475677075287058108840359921208n

एक्ट्रेस ने रोज कलर वाला एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा वियर किया है और इस आउटफिट की तरह आप रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

46309914912721203403656392678710603221205187n

इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा जिसे आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं

4628425595357119757464538397704049244691516n

वहीं इस लहंगे के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरीस्टाइल कर सकती हैं

45535356519078868596962064956136836983442382n

कलमकारी लहंगा इन दिनों काफी ट्रेंड में है और न्यू लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस ईशा देओल की तरह ग्रीन कलर का कलमकारी लहंगा सेट वियर कर सकती हैं

4554628764878594806190532844558673080287051n

वहीं इस लहंगे को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस ईशा देओल के लुक से आइडिया ले सकती हैं

4547236163875792207145751984299898189345238n

इस तरह का आउटफिट आपको बाजार में कई सारे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं

4556315268693103774051847146522066309346761n

इस आउटफिट को आप 2,000 से ,5000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा

465316002184787213320561212864123024480588131n

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस जेसमीन भसीन की तरह ये रेड कलर का मिरर वर्क लहंगा वियर कर सकती हैं

465026618184787213590561216500656817714858693n

इस लहंगे के बॉर्डर में जहां बेहद ही खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है तो वहीं इस लहंगे के साथ जो ब्लाउज है उसमें भी बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है

465089791184787213680561215590363920135460001n

इस लहंगा सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए बेट्स है तो वहीं इसमें आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी

462531956184665469750218316522521804812316806n

सिंपल लुक पाने के लिए आप इस तरह का एक्ट्रेस निकिता दत्ता की तरह डार्क कलर का लहंगा वियर कर सकती हैं और इस लहंगे में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी

45944428115130695759823667497073424129115702nशादी पर सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के इन आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।