TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में छोटी सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता अक्सर चर्चा में रहती हैं,पुरानी सोनू यानी झील की रियल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अप्रैल महीने में एक लवी-डवी वीडियो शेयर किया था,वीडियो में वो स्पेशल पर्सन के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं, जिसमें हार्ट शेप्ड और एविल आई इमोजी बनाया था, वही अब झील ने अपनी लाइफ के इस स्पेशल पर्सन का प्रोपोसल एक्सेप्ट कर लिया हैं, जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।