'TMKOC' शो को लगा बड़ा झटका, भूतनी की एंट्री से मचा हड़कंप, Jethalal और Babita Ji लापता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘TMKOC’ शो को लगा बड़ा झटका, भूतनी की एंट्री से मचा हड़कंप, Jethalal और Babita Ji लापता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आया हॉरर ट्विस्ट!

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इस बार एक रहस्यमयी हॉरर ट्रैक चल रहा है, जिसमें गोकुलधाम वासियों को एक भूतनी का साया डराता है। भिड़े को छत पर भूतनी दिखाई देती है, जिससे सोसायटी में हड़कंप मच जाता है। इसी बीच जेठालाल और बबीता जी की गैरहाज़िरी सस्पेंस को और बढ़ा रही है। क्या ये सब सच है या कोई चाल? रहस्य बना हुआ है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों चल रहा है कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं देखा गया। एक रहस्यमयी बंगले में हुई पिकनिक ने गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) की ज़िंदगी बदल दी है। रात के अंधेरे में भिड़े को दिखाई देती है भूतनी, जो सिर्फ डराने की नहीं, बल्कि कोई बड़ा संदेश देने आई है। वो कहती है, “अभी सिर्फ भिड़े को डराया है… अब बारी है बाकी लोगों की।” क्या ये कोई आत्मा है, जो बदला लेने लौटी है? या फिर ये सब किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है? सबसे बड़ी बात – जेठालाल (Jethalal) और बबीता जी (Babita Ji) इस ट्रैक में क्यों गायब हैं? क्या उनका इस रहस्य से कोई कनेक्शन है? हर गुजरता पल एक नए रहस्य को जन्म दे रहा है। क्या गोकुलधाम इस भूतिया साये से निकल पाएगा? सस्पेंस बना हुआ है…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आया हॉरर ट्विस्ट

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब एक नए मोड़ पर आ चुका है। जहां अब तक यह शो कॉमेडी और सामाजिक संदेशों के लिए जाना जाता था, वहीं अब इसमें हॉरर का ट्विस्ट जोड़ा गया है – जिसने दर्शकों को चौंका दिया है।

गोकुलधाम सोसायटी की रहस्यमयी पिकनिक

लेटेस्ट एपिसोड्स में दिखाया गया है कि गोकुलधाम के कुछ सदस्य एक पिकनिक पर जाते हैं, जो एक पुराने बंगले में होती है। यह बंगला कोई और नहीं, बल्कि तारक मेहता के बॉस का बंगला है। लेकिन ये पिकनिक जल्द ही डरावनी रातों में बदल जाती है।

भिड़े को दिखी भूतनी – मज़ाक या हकीकत?

रात को आत्माराम भिड़े को छत पर एक भूतनी दिखाई देती है, जिससे वो बुरी तरह डर जाते हैं।हालांकि उनकी पत्नी माधवी इसे मज़ाक समझती हैं। लेकिन अगली सुबह भिड़े सबको सच बताने की कोशिश करते हैं। इसी बीच एक और ट्विस्ट आता है – भूतनी की रहस्यमयी आवाज सुनाई देती है जो कहती है: “अभी सिर्फ भिड़े को डराया है… अब बारी है बाकी लोगों की।”

फ़िल्म ‘Sikandar’ नहीं चलने पर Salman का टूटा दिल ? Kapil Sharma के शो पर कही ये बात

munmun dilip

जेठालाल और बबीता जी की गैरहाजिरी पर उठे सवाल

इस ट्रैक के दौरान जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) शो में नजर नहीं आ रहे हैं। जेठालाल को कहानी में व्यापारी मंडल के दौरे पर भेजा गया है, जबकि बबीता जी और अय्यर महाबलेश्वर ट्रिप पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।