टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का मनोरंजन काफी सालों से करता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसे में शो ने अपना 15 सालोंं का सफर तय किया है। साथ ही इस शो को बच्चा हो या बढ़ा हर कोई देखना पसंद करता है। बता दे, इस शो के हर किरदार को लोग काफी प्यार देते है। वही इसी के साथ शो ने 28 जुलाई को अपना 15 साल का सफर पूरा किया है।
बता दे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार 28 जुलाई 2008 को टेलीकास्ट हुआ था, ये शो टीवी पर सबसे लम्बे समय से चला आ रहा है इसी के साथ लोग भी इस शो को काफी पसंद करते है। शो हर दिन अपने नए एपिसोड के साथ पॉपुलैरिटी हासिल करता है और देखते ही देखते ये शो लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है।
बता दे, ये शो असित कुमार मोदी ने क्रिएट किया है और उनके दुरारा नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रोडूस किया है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 3 हज़ार 800 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके है। बता दे, शो ने 15 साल का सफर तो तय कर लिया है लेकिन शो का एक करैक्टर है जिसे कोई आज तक भूल नहीं पाया है वो है ‘दया बेन’! इससे पहले आपको बता दे 15 साल पूरे होने की ख़ुशी में असित मोदी ने खुशी जाहिर की और एक इवेंट के दौरान शो की जर्नी शेयर की इसी के साथ उन्होंने शो के कमबैक की अनाउंसमेंट की है।
इस इवेंट में असित मोदी ने कहा- शो का एक कलाकार जिसे कोई भूल नहीं सकता आज तक लोग उसे अपने जेहन में लिए बैठे है वो कोई और नहीं वो है दया बेन, जिसका किरदार दिशा वकानी ने निभाया है। उन्होंने खुलासा किया कि फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसके बाद उन्होंने वादा किया कि जल्द ही दिशा इस शो में वापस आएंगी जिसके बाद दयाबेन को शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हुए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिशा ने 24 नवंबर 2015 को बिज़नेस मैन मयूर पांडेय से शादी की थी इस कपल ने अरेंज मैरिज की थी जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने एक बेटी का वेलकम किया इसी के साथ साल 2022 में दिशा ने अपने सेकंड चाइल्ड के लिए मैटरनिटी लीव ली और अपने बेबी बॉय का वेलकम किया।