‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने हाल ही में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई आरोप लगाए और सबकी पोल पट्टी खोल दी। वहीं, अब एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने दया बेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी के कमबैक पर टिप्पणी की है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अब मोनिका ने दिशा वकानी और असित मोदी को लेकर क्या कहा है।
आपको बता दे, मोनिका भदौरिया ने हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी की वापसी पर रिएक्ट किया। आपको याद दिला दें, दिशा के आइकॉनिक किरदार दया बेन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वो काफी समय से शो में नज़र नहीं आई हैं। मगर आए दिन उनकी वापसी की खबरें सामने आती ही रहती हैं। फैंस चाहते हैं कि दिशा वकानी जल्द से जल्द शो में दुबारा वापसी कर ले। लेकिन अभी तक उनकी शो में वापसी नहीं हुई है।
वहीं, अब इस मुद्दे पर मोनिका ने कहा, ‘वो वापस ही नहीं आना चाहती हैं। कोई भी इस शो में दोबारा नहीं आना चाहता। मुझे नहीं लगता कि दिशा वापस आएंगी। वो शो की लीड थीं और वो बहुत लंबे वक्त से गायब हैं। आपको नहीं लगता कि मेकर्स ने उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश की होगी। लेकिन वो वापस नहीं आना चाहतीं।’
मोनिका ने आगे कहा , ‘असित मोदी सभी से बुरी तरह से बात करता है और उसने दिशा से भी बुरा बर्ताव किया होगा, लेकिन दिशा ने कभी सीरियसली नहीं लिया। वो चीजों को छोड़ देती थीं और कहती थीं- छोड़ो कोई बात नहीं, जाने दो।’
आपको बता दें, मोनिका ने आगे ये भी कहा कि इस वक्त असित मोदी के खिलाफ कोई भी एक्टर इसलिए कुछ नहीं बोल रहा है क्योंकि इससे उनकी रोजी रोटी चल रही है। लेकिन उन्हें विश्वास है कि जल्द ही कुछ और एक्टर्स भी शो को क्विट करेंगे।