TMC संसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने दुर्गा पूजा सांग पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TMC संसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने दुर्गा पूजा सांग पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

दुर्गा पूजा आयोजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमे TMC की

देशभर में दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारियां अभी से शुरू हो गयी है और पश्चिम बंगाल में ये पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इसी आयोजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमे TMC की सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां दुर्गा पूजा के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है। 
1568969857 01
एक्ट्रेस से संसद बनी नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती आये दिन सुर्ख़ियों में रहती है और दोनों पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीतकर लोकसभा में आयी है।

1568969863 02

 
नुसरत जहां बंगाल की बशीर हाट सीट से चुनकर आयी है वहीं मिमी चक्रवर्ती जादवपुर सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची है। ये वायरल वीडियो एक सरिया बनान इ वाली कंपनी द्वारा जारी किया गया है। 
1568969870 03
 नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती की लोकप्रियता का आलम है कि बीते 16 सितंबर को अपलोड किये गए इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीँ फेसबुक पर इस वीडियो को करीब 2 मिलियन व्यूज मिल चुके है। 
1568969877 6
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, दोनों ही बांग्ला फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्रियां है और इस वीडियो में इन दोनों के साथ एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली भी नजर आ रही है। सरिया कंपनी ने ये वीडियो अपने एक फेस्टिव कैंपेन के तहत जारी किया है। 

टॉलीवूड के मशहूर गीतकार इन्द्रदीप दास गुप्ता ने इस गाने को सुरों से सजाया है और इस गाने के बोल है ‘आशे मां दुर्गा शे। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो मिमी चक्रवर्ती अभी फिल्मों से दूर है पर नुसरत जहां ने हाल ही में  ‘असुर’ टाइटल की फिल्म साइन की है। 
1568969884 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।