Pregnancy के सवालों से तंग आकर Vidya ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- ‘ये मेरा पेट है, बेबी बंप नहीं’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pregnancy के सवालों से तंग आकर Vidya ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- ‘ये मेरा पेट है, बेबी बंप नहीं’

विद्या बालन ने मां बनने के दबाव पर दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने मां बनने को लेकर समाज की सोच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मां बनना हर महिला की ज़रूरत नहीं होती और यह उसकी निजी पसंद होनी चाहिए। विद्या का बयान महिलाओं को अपने फैसले खुद लेने की प्रेरणा देता है।

बॉलीवुड (Bollywood) की दमदार और बेबाक अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने समाज की सोच को झकझोर कर रख दिया है। शादी के बाद मां बनने को लेकर उठने वाले सवालों पर विद्या (Vidya) ने खुलकर अपनी राय रखी और कहा – “मां बनना हर किसी की लाइफ का मकसद नहीं होता।” उन्होंने साफ किया कि वो तभी मां बनेंगी जब वो खुद चाहेंगी। एक इवेंट (Event) के दौरान प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को लेकर अफवाहों पर विद्या ने जवाब देते हुए कहा – “ये मेरा पेट है, बेबी बंप नहीं।” इस बयान ने सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब चर्चा बटोरी और महिलाओं को अपनी ज़िंदगी के फैसले खुद लेने की प्रेरणा दी। विद्या (Vidya) का यह स्टैंड उन सभी महिलाओं के लिए एक सशक्त संदेश है जो समाज के दबाव में जीती हैं। जानिए इस रिपोर्ट में कि कैसे विद्या बालन ने सबका मुंह बंद कर दिया और क्यों हर लड़की को उनकी ये बात सुननी चाहिए।

शादी के बाद सबसे बड़ा सवाल – “बच्चा कब होगा?”

2012 में विद्या बालन (Vidya Balan) ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ( Siddharth Roy Kapur) से शादी की। शादी के तुरंत बाद समाज, मीडिया (Media) और रिश्तेदारों का एक ही सवाल था – “गुड न्यूज़ कब आएगी?” विद्या (Vidya) ने बताया कि ये सवाल सिर्फ शादी के बाद ही नहीं, बल्कि उससे पहले से ही उनका पीछा कर रहे थे।

“मुझे जब लगेगा, तभी मां बनूंगी – अगर चाहूं तो”

एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा, “मां बनना हर किसी की लाइफ का एम नहीं होता।” उन्होंने साफ किया कि वो तभी मां बनेंगी जब वो चाहेंगी, और अगर चाहेंगी तो। किसी और को ये तय करने का हक नहीं कि उन्हें मां कब बनना चाहिए।

प्रेग्नेंसी पर अफवाहें और विद्या का जवाब

एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि क्या ये बेबी बंप है, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया – “नहीं, ये मेरा पेट है।” उन्होंने कहा कि बार-बार ऐसे सवाल परेशान करते हैं और ये हर महिला के साथ होता है। विद्या का ये बयान उन सभी महिलाओं की आवाज़ बना, जिन्हें शादी और मां बनने के लिए फोर्स किया जाता है। उन्होंने कहा – “शादी और बच्चा कोई समाधान नहीं हैं। मेरी जिंदगी के फैसले सिर्फ मैं करूंगी।”

Ram Charan की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी फटने से घायल हुए क्रू मेंबर्स

Vidya Balan

सोच बदलने का वक्त आ गया है

विद्या बालन का यह बयान सिर्फ एक सेलिब्रिटी की राय नहीं, बल्कि लाखों महिलाओं की आवाज़ है। आज भी समाज में महिलाओं पर शादी और मां बनने का दबाव डाला जाता है, जैसे यही उनकी पहचान हो। लेकिन विद्या ने साबित कर दिया कि आत्मनिर्णय ही असली स्वतंत्रता है। हर महिला को अपनी ज़िंदगी के फैसले खुद लेने का हक है – चाहे वो शादी हो, करियर हो या मां बनना। अब समय आ गया है कि हम पुरानी सोच को छोड़कर हर महिला की पसंद और फैसले का सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।