टीना ने श्रीजिता की पर्सनल जानकारी को नेशनल टीवी पर कर डाला लीक, एक्ट्रेस के मंगेतर ने मेकर्स की लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीना ने श्रीजिता की पर्सनल जानकारी को नेशनल टीवी पर कर डाला लीक, एक्ट्रेस के मंगेतर ने मेकर्स की लगाई क्लास

कलर्स चैनल का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ अपने हर एक एपिसोड के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन

कलर्स चैनल का मोस्ट
कॉन्ट्रोवर्शियल शो
बिग बॉस अपने हर एक एपिसोड के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा
है। शो में कई कंटेस्टेंट इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए है। बात करें टीवी
एक्ट्रेस
टीना दत्ता की तो वो
शालीन के साथ अपनी दोस्ती और श्रीजिता डे संग अपनी दुश्मनी को लेकर चर्चा में बनी हुई
है। श्रीजिता शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वापसी कर चुकी है और इसी बीच टीना
दत्ता ने नेशनल टेलीविजन पर श्रीजिता के बारे में ऐसी पर्सनल जानकारी शेयर कर डाली
जिसे सुनकर अब श्रीजिता के मंगेतर का रिएक्शन सामने आया है।  

Bigg Boss 16: Did you know Sreejita De and Tina Datta had a cold war on  Uttaran sets? [View Pics]

बिग ब़ॉस के घर में श्रीजिता डे और टीना दत्ता की कैट फाइट से हर
कोई वाकिफ है। जब से श्रीजिता घर में दोबारा से आई है, तबसे उन्होंने टीना के बारे
में ही काफी कुछ कहा है। इसी बीच अब टीना ने श्रीजिता के बारे में ऐसी जानकारी लीक
कर दी, जिससे श्रीजिता के मंगेतर बुरी तरह भड़क गए है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके
लिए मेकर्स की क्लास तक लगा दी है।

Bigg Boss 16 Contestant Sreejita De And Her Fiancé Are All Things Love

दरअसल, बीते
रविवार के एपिसोड में विकास टीना से पूछते है कि आखिर उनके और श्रीजिता डे के बीच
दिक्कत क्या है। इस पर टीना कहती है कि उन्हें भी ये नहीं पता है कि आखिर श्रीजिता
उन्हें लेकर इतनी नकारात्मक क्यों हैं
, जबकि दोनों के बीच तो कभी
कोई लड़ाई भी नहीं हुई है। इसके साथ ही टीना ने विकास से कहा कि वो जिस बिल्डिंग
में रहते है, उसी सोसाइटी में वो रहती हैं और उन्होंने सोसाइटी का पूरा एड्रेस और
लोकेशन भी विकास को बताया। इस एपिसोड को देखने के बाद श्रीजिता डे के मंगेतर काफी
गुस्सा हुए और मेकर्स की क्लास लगा दी।

jagran

श्रीजिता डे के
मंगेतर माइकल बीपी ने ट्वीट करते हुए लिखा
, ‘ये देख के बेहद शॉक में
हूं कि नेशनल टेलीविजन पर घर के एड्रेस लीक हो जाते हैं। अगर किसी के द्वारा
बुरा-भला और अभद्र भाषा का उपयोग करने पर आप बीप का इस्तेमाल कर सकते हैं
, तो फिर किसी की सेफ्टी और प्राइवेसी आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों नहीं है।
श्रीजिता डे इस चीज से बिलकुल भी खुश नहीं होगी
, क्योंकि हम नहीं चाहते कि
पूरी दुनिया ये जाने कि हम कहां रहते हैं।

Bigg Boss 16: Sreejita De slams Tina Datta as insecure and dominating on  Twitter; fans say, 'So true'

टीना और श्रीजिता
के बीच झगड़ा हर एक एपिसोड के साथ और भी बढ़ता जा रहा है। श्रीजिता के घर में
दोबारा वापस आने के बाद इनके बीच मन मुटाव और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दोनों ही
एक दूसरे पर तंज कसने और पंगा लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।