Bigg Boss 16 में आते ही चमकी Tina Datta की किस्मत, सालों बाद कलर्स के इस शो में आएंगी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 16 में आते ही चमकी Tina Datta की किस्मत, सालों बाद कलर्स के इस शो में आएंगी नजर

टीवी सीरियल अदाकारा टीना दत्ता के हाथों एक बड़ा मौका लग चुका है। सुनने में आया है कि

टीवी जगत का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 जब से शुरु हुआ है तभी से सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। बिग बॉस में उनका नाम एक्टर शालीन भनोट से काफी जुड़ रहा है जिस वजह से वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब टीना दत्ता के फैंस के लिए गुड न्यूज आई है जिसे सुनकर उनके चाहने वाले खुशी से उछल पड़ेंगे।
1674282028 feat 4 2
खबर है कि बिग बॉस 16 खत्म होते ही टीना दत्ता कलर्स टीवी के एक बड़े शो में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा के हाथ कलर्स का हिट टीवी सीरियल दुर्गा और चारू लगा है। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये सीरियल साइन भी कर लिया है। इस सीरियल में टीना की एंट्री लीप के बाद लीड रोल में होगी। हालांकि अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि वो दुर्गा और चारू में से किसके रोल में दिखेंगी।
दरअसल, टीवी सीरियल दुर्गा और चारू कलर्स टीवी पर प्रसारित हो चुके सुपरहिट टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू का सीक्वल शो है।  बैरिस्टर बाबू को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। शो के हिट होने के बाद मेकर्स शो का सीक्वल लेकर आए थे। जिसे दुर्गा और चारू का नाम दिया गया है। इस सीरियल में बैरिस्टर बाबू के मुख्य किरदारों के बच्चों की कहानी दिखाई जा रही है।
1674282324 dwdq
बैरिस्टर बाबू की तरह ही दर्शक दुर्गा और चारू को भी काफी पसंद कर रहे हैं और अब सीरियल में जल्द ही एक लीप आने की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कि इस शो में लीप के बाद ही एक्ट्रेस टीना दत्ता की एंट्री होगी। वैसे इससे पहले एक्ट्रेस कलर्स के ही सुपरहिट शो उतरन में अहम रोल में नजर आई थी। उस सीरियल में फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई नेगेटिव रोल में थीं।
1674282338 tina datta details
उतरन से टीना दत्ता और रश्मि देसाई दोनों ही रातों रात स्टार बन गई थीं। मगर जहां इस सीरियल के बाद रश्मि के करियर में काफी उड़ान देखने को मिली। वहीं टीना का करियर खास रफ्तार नहीं पकड़ पाया। वह लंबे टाइम तक टीवी की दुनिया से गायब रही थीं। मगर अब लग रहा है कि बिग बॉस 16 में आने के बाद एक बार फिर अदाकारा का एक्टिंग करियर रफ्तार पकड़ने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।