टीवी पर फिर से वापसी करने की टीना दत्ता ने जताई 'इच्छा', इस शो से छोटे परदे पर करेंगी वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी पर फिर से वापसी करने की टीना दत्ता ने जताई ‘इच्छा’, इस शो से छोटे परदे पर करेंगी वापसी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता कलर्स के फेमस सीरियल ‘उतरन’ से लाइमलाइट में आयी थी। टीना दत्ता

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता कलर्स के फेमस सीरियल ‘उतरन’ से लाइमलाइट में आयी थी। टीना दत्ता ने इस सीरियल में ‘इच्छा’ नाम की गरीब लड़की का किरदार निभाया था। इस सीरियल में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी टेलीविज़न पर अपना डेब्यू किया था। 
1652506658 279673714 659532138444610 288187371084447091 n
टीना दत्ता यूँ तो उतरन सीरियल से काफी मशहूर हो गयी थी लेकिन उसके बाद उन्हें किसी बड़े प्रोजेक्ट में काम करते हुए नहीं देखा गया। हालाँकि उनके फैंस हमेशा उनके शोज का इंतज़ार करते है। 
1652506752 191219397 2185219551615925 5458732789212653820 n
अब सुनने में आया है की लम्बे समय के बाद एक बार फिर टीना छोटे परदे पर वापसी करने वाली है। टीना के फैंस उनका कई समय से इंतज़ार कर रहे थे। और अब वह अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीना को आखिरी बार छोटे परदे के शो डायन में साल 2018 में देखा गया था।
1652506867 screenshot 1
हालाँकि इसके बाद वह साल 2020 में zee5 के वेब शो ‘नक्सलबारी’ में राजीव खंडेलवाल के साथ नज़र आयी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने छोटे परदे से दुरी बना ली थी।  अब खबर आई है की वह जल्द ही एक ‘फिक्शनल’ शो में नज़र आने वाली है। 
खबरों की माने तो तो शाकुंतलम टीना के साथ नए शो को लेकर बातचीत कर रहे है। शाकुंतलम टीवी पर ‘साम दाम दंड भेद’ और ‘शास्त्री सिस्टर’ जैसे शोज बना चूका है और अब वह एक फिक्शनल शो की तैयारी कर रहे है जिसमें वह टीना दत्ता को कास्ट करना चाहते है। 
1652506954 280789308 150892464111546 1950563957398826309 n
इसके साथ ही कलर्स चैनल कई नए शोज लेकर आ रहा है और हो सकता है की कई पुराने चेहरे इस बार छोटे परदे पर लम्बे समय के बाद दिखाई दे हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 
1652507022 280451649 735957274521942 4475083657589816244 n
हाल ही में टीना दत्ता इंडोनेशिया गयी हुई थी अपने काम के सिलसिले में और उनका कहना है की अगर उन्हें वह काम मिलता है तो वह वह काम करने को तैयार है।  इस बारे में टीना ने कहा ‘प्रोजेक्ट अच्छा होना चाहिए जो मुझे एक एक्ट्रेस होने के नाते आगे बढ़ने का मौका दे। इन्डोनेशियाई भाषा बोलने में थोड़ी दिक्कत ज़रूर है लेकिन अगर मुझे अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा तो मैं दिल से काम करुँगी’। 
1652507261 screenshot 2
आपको बता दे टीना दत्ता उतरन और डायन के लिए जानी जाती है लेकिन उन्होंने खतरों के खिलाडी के सातवें सीजन में भी हिस्सा लिया था इसके अलावा वह कई शोज में भी नज़र आयी है। टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह आए दिन अपने बोल्ड फोटोज डालती रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।