BIGG BOSS हाउस से बहार आते ही Tina Datta ने Shalin Bhanot का किया पर्दाफास, कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BIGG BOSS हाउस से बहार आते ही Tina Datta ने Shalin Bhanot का किया पर्दाफास, कह दी ये बात

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सलमान

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सलमान खान के इस शो से आए दिन कोई न कोई ऐसी विवादित खबरे सामने आ जाती हैं। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता हैं। ऐसे में शो से अभी-अभी एविक्ट हुई टीना दत्ता घर से बेघर होने के बाद काफी कंट्रोवर्सियल बयान देती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल घर में टीना की बाकी के कंटेस्टेंट के साथ शालीन भनोट के साथ काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। लेकिन अब घर से बहार आने के बाद टीना ने इस रिश्ते पर बड़े ही बुरे तरह से रिप्लाई दे दिया हैं। 
1674987208 171b0c354ca32c939f7cac0b5544d08ce4388
दरअसल घर से बेघर होने के बाद टीना दत्ता लगातर मीडिया को इंटरव्यू देती हुई नजर आ रही हैं । ऐसे में टीएन ने अपने और शालीन के रिश्ते पर भी एक चौकाने वाला बयान दे दिया हैं। जिसमे एक्ट्रेस ये कहते हुए दिख रही है की- टीना ने शो से बाहर आने के बाद मीडिया को इंटरव्यू दिया है। 
1674987221 134 1
जिसमें उन्होंने कहा, शालीन काफी अग्रेसिव इंसान है, जिसकी वजह से हम दोनों में दूरी बढ़ी। टीना ने शालीन के डार्क पास्ट को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, शालीन के पास्ट के डार्क पास्ट के बारे में पहले पता नहीं था। उनके इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
1674987232 310975497 839618800542951 8076016668324772521 n
शालीन इस शो में काफी चर्चा में बने हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शालीन का पास्ट काफी विवादों में रहा है। खबरों के अनुसार शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दलजीत कौर उन पर घरेलू हिंसा के अरोप लगा चुकी हैं। बताया जाता है इसी के चलते साल 2015 में दलजीत कौर और शालीन का तलाक हो गया था।वही शो में अभी शालीन काफी स्ट्रांग प्लेयर के रूप में देखे जा रहे हैं। 
1674987242 television actress daljeet kaur marriage with shaleen bhanot 2
बता दें कि बिग बॉस 16 में अब केवल 7 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी की जंग छिड़ गई है। टीना के घर से बेघर होने के बाद अब बिग बॉस हाउस में केवल 7 ही सदस्य बचे हैं, जिनमें सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, निमृत कौर और शालीन भनोट शामिल हैं। 
1674987293 bigg boss 16 eviction
ऐसे में देखना होगा कि अब बिग बॉस हाउस से किस सदस्य का पत्ता कटता है। और कौन एक सदस्य ट्रॉफी के और करीब जाता हुआ दिखाई देता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।