एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से Tiku Talsania को लेकर एक बेहद ही शॉकिंग खबर सामने आई है।
टीवी और बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है।
उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। रिपोर्ट्स कि मानें तो एक्टर अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पहले ऐसी खबरें सामने आई कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं अब उनकी पत्नी ने बताया है कि एक्टर को हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से एडमिट करवाया गया है।
एक्टर टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था। उन्होंने 1984 में आए पॉपुलर शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है।
तमाम तरह के किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया को अपने कॉमिक रोल्स के लिए सबसे अधिक जाना जाता है।
उनकी कॉमेडी का स्टाइल और टाइमिंग दोनों ही कमाल की रहती है। उनकी डायलॉग डिलीवरी ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है।
आखिरी बार एक्टर को बीते साल यानी 2024 में फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था।