Zee Cine Awards में Tiger Shroff का अतरंगी लुक, यूजर्स बोले – सर्कस शुरू हो गया! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zee Cine Awards में Tiger Shroff का अतरंगी लुक, यूजर्स बोले – सर्कस शुरू हो गया!

टाइगर के लुक पर यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स

टाइगर श्रॉफ ने जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन उनका फैशन चॉइस सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुआ। ब्लैक पैंट और सिल्वर टॉप में उनके लुक को लेकर मीम्स और मजेदार कमेंट्स वायरल हुए। सेलेब्स के लिए फैशन में प्रयोग करना ट्रोलिंग का कारण बन सकता है, जैसा कि टाइगर के साथ हुआ।

हाल ही में हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2025 ( Zee Cine Awards 2025) में टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) ने शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन उनका आउटफिट ( Outfit) सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने ब्लैक रैगजीन पैंट और सिल्वर कलर का चमकदार टॉप पहना था, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। किसी ने उनके लुक की तुलना सर्कस आर्टिस्ट ( Circus Artist) से की, तो किसी ने सवाल उठाया कि उन्होंने ‘ब्रा’ जैसी चीज क्यों पहनी है। सोशल मीडिया ( Social Media)पर कई मीम्स और मजेदार कमेंट्स वायरल हो गए। हालांकि, इस बीच टाइगर ( Tiger) ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इवेंट में कई बड़े सितारों ने भाग लिया और अपनी परफॉर्मेंस से महफिल जमाई, लेकिन टाइगर के अनोखे फैशन चॉइस ( Fashion Choice) ने सबका ध्यान खींचा। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सेलेब्स के लिए फैशन में थोड़ा भी प्रयोग करना ट्रोलिंग का कारण बन सकता है, भले ही उनका मकसद कुछ नया आजमाना ही क्यों न हो।

Tiger Shroff

टाइगर का लुक बना चर्चा का विषय

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff )अपने जबरदस्त डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार वो अपने टैलेंट से नहीं, बल्कि अपने फैशन चॉइस (Fashion Choice) को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में हुए Zee Cine Awards 2025 में टाइगर की परफॉर्मेंस ने जहां स्टेज पर आग लगा दी, वहीं उनका आउटफिट देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ आ गई।

Tiger Shroff

क्या था टाइगर का आउटफिट?

टाइगर ने इस इवेंट के लिए ब्लैक रैगजीन पैंट और सिल्वर कलर का शाइनी टॉप पहना था। यह लुक थोड़ा हटकर था और शायद इसी वजह से लोगों की नजरों में चढ़ गया। फैशन के मामले में एक्सपेरिमेंट करना आम बात है, लेकिन टाइगर ( Tiger) का ये एक्सपेरिमेंट लोगों को कुछ खास रास नहीं आया।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़

जैसे ही टाइगर ( Tiger) की वीडियों वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ताबड़तोड़ कमेंट करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, “भाई, सर्कस में जॉब कर लो,” तो किसी ने पूछा, “ब्रा क्यों पहनी है?” एक यूजर ने तंज कसा, “डांस कम, सर्कस ज्यादा लग रहा है।”कुछ ने उनके टॉप को महिलाओं के कपड़े से तुलना करते हुए उन्हें ट्रोल किया।

Zee Cine Awards 2025

इवेंट की रात रही शानदार

वैसे अगर Zee Cine Awards 2025 की बात करें, तो इस साल का इवेंट पूरी तरह से ग्लैमर, परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। स्टार्स जैसे कि जैकलीन फर्नांडिस, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन और तमन्ना भाटिया ने स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से माहौल बना दिया।

Embassy का जाल, ISI का प्लान: यूट्यूबर Jyoti Malhotra का बड़ा खुलासा !

Tiger Shroff

टाइगर ने नहीं दिया कोई जवाब

अब तक टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) ने इस ट्रोलिंग ( Trolling) पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनके फैन्स अभी भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि फैशन में एक्सपेरिमेंट करना गलत नहीं। टाइगर ( Tiger) का यह मामला बताता है कि सेलेब्स (Celebs)के लिए फैशन ( Fashion) की दुनिया कितनी संवेदनशील हो सकती है। एक छोटी सी चूक या नया एक्सपेरिमेंट उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना सकता है। हालांकि, टाइगर जैसे स्टार्स ऐसे विवादों को पार कर आगे बढ़ना जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।