टाइगर श्रॉफ की 'बागी-2' 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी-2’ 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी

NULL

बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बागी 2’ 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी। खबरों के माने तो फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साथ कई सारे अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर और तकनीशियन को फिल्म का हिस्सा बनाया है। आपको बता दें कि फिल्म के लिए साजिद ने थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, लॉस एंजलिस, अमेरिका और चीन जैसे जगहों से अच्छे तकनीशियन और एक्शन निर्देशक को बुलाया गया है और अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है।

2 473

फिल्म बागी में मार्शल आर्ट्स और बेहतरीन एक्शन से लोगों का दिल जीता था। अब इस फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को जोड़कर फिल्म में एक्शन के स्तर को और भी ऊपर ले जाया जाएगा। आपको बता दें कि निर्देशक अहमद खान के साथ मिलकर फिल्म की पूरी टीम 6 महीने से इस पर काम कर रही है।

3 429

फिल्म ‘बागी’ से अद्भुत एक्शन का नमुना दिखा चुके टाइगर श्रॉफ अब फिर से ‘बागी 2’ के साथ अपना नया जादू बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं। अभिनेता और फिल्म निर्माता की यह जोड़ी इससे पहले फिल्म हीरोपंती और फिल्म बागी में दमदार एक्शन फिल्मों से दर्शकों का मन मोह लिया था।

4 383

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। टाइगर श्रॉफ ने इससे पहले फिल्म हीरोपंती और फिल्म बागी में दमदार एक्शन किया है। बागी फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी लेकिन बागी 2 में टाइगर के साथ दीशा पटानी होंगी और वह इस फिल्म में अपने एक्शन का जलावा दिखाएंगी।

5 320

टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो की छवि बनाई है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘बागी 2’ को फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी।

6 180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।