Tiger Shroff ने माइनस 7 डिग्री तापमान में पहनी सिर्फ एक टॉवल, एक्टर के हॉट अंदाज ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tiger Shroff ने माइनस 7 डिग्री तापमान में पहनी सिर्फ एक टॉवल, एक्टर के हॉट अंदाज ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो सर्दी के मौसम में

टाइगर श्रॉफ बी टाउन के
हैंडसम हंक में से एक है। टाइगर के डांस मूव्स पर तो लोग फिदा रहते ही है,लेकिन
उनके एक से बढ़कर स्टंट को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफें करने से खुद को रोक
नहीं पाते है। टाइगर अपने हर एक अंदाज से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानते है और इस
बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां वो अपने लेटेस्ट वीडियो के कारण लोगों की खूब तारीफें
बटोर रहे है।

Tiger Shroff flying to London in December to shoot for 'Mission Lion'? -  Exclusive | Hindi Movie News - Times of India

टाइगर श्रॉफ की फिटनेस से हर कई वाकिफ है। उनकी
बॉडी की तो मिसालें दी जाती है। ऐसे में टाइगर श्रॉफ का एक लेटेस्ट वीडियो सामने
आया है जिसे देखने के बाद उनकी बॉडी और उनकी फिटनेस की एक बार से फिर से काफी
तारीफ हो रही है। इस वीडियो में टाइगर जमकर अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ
रहे है। अपने इस कूल अंदाज में भी टाइगर काफी ज्यादा हॉट लग रहे है।

दरअसल, हाल ही में टाइगर ने
अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो सर्दी के मौसम में सिर्फ
एक टॉवल पहने नजर आ रहे है। टाइगर फुली शर्टलेस होकर घूमते हुए
ठंडी हवाओं को फील कर रहे है। साथ ही अपनी बॉडी को जमकर फ्लॉन्ट कर रहे है। इसके साथ ही
टाइगर एक जगह पर तो सिर्फ कार्गो पैंट और जूते पहने बर्फ पर दौड़ते हुए दिखाई दे
रहे है।  

tiger shroff walks shirtless in minus seven degree temperature photos viral  fans reaction dvy | माइनस 7 डिग्री टेम्परेचर में टाइगर श्रॉफ का दिखा अलग  अंदाज, सिर्फ टॉवल पहने एक्टर दिखे ...

खास बात ये है कि टाइगर का
ये शर्टलेस लुक बर्फबारी के बीच देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस वीडियो के साथ
टाइगर कैप्शन में लिखते है,
‘ -7 डिग्री का तापमान मेरे
सामने कुछ भी नहीं
। एक तरफ जहां सर्दी में
लोग ज्यादा से ज्यादा कपड़े पहनने की सोचते है, तो वहीं सिर्फ एक टॉवल पहने टाइगर पर
इसका कोई असर ही नहीं हो रहा है।

1670926677 screenshot 1

1670926684 screenshot 2

1670926691 screenshot 3

1670926699 screenshot 4

1670926706 screenshot 5

1670926711 screenshot 6

1670926719 screenshot 7

टाइगर का ये कूल अंदाज उनके
फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वो इस वीडियो पर कमेंट करके जमकर अपना प्यार लुटा
रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा
, ‘हॉय गर्मी। तो वहीं, किसी यूजर ने मजाकिया अंदाज
में लिखा
,’ संभल के टाइगर, टॉवल ना खुल जाए।टाइगर इस ठंड के बीच जिस तरह से इतने हॉट लग रहे है, उनके इस
अंदाज ने कई लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।