रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते दिखे टाइगर श्रॉफ, दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने बढ़ाया तापमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते दिखे टाइगर श्रॉफ, दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने बढ़ाया तापमान

टाइगर श्रॉफ ने जहां एक तरफ बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा लिया है. वहीं, रश्मिका मंदाना भी

पुष्पा फेम रश्मिका
मंदाना साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। एक्ट्रेस की दीवानगी अब
सिर्फ साउथ तक सीमीत नहीं रह गई है बल्कि पूरे देश में अभिनेत्री के चाहने वाले
मौजूद है। रश्मिका की इसी फैन फॉलोइंग को देखते हुए अब एक्ट्रेस साउथ के बाद अब
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। रश्मिका को एक के बाद एक
बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिल रहे है।

1657615048 275204116 4648788248564557 5675676901326783314 n

रश्मिका पहले से बॉलीवुड
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कर रही
है। वहीं रश्मिका जल्द ही एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती
दिखने वाली है। जिसका खुलासा दोनों की हालिया वीडियो से हुआ है जिसे देखने के बाद
फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

1657615449 272198103 672441440603669 2849650221931587908 n

दरअसल, एक पैपराजी
अकाउंट से टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रश्मिका
और टाइगर बूमरैंग बनाते दिख रहे है। वीडियो में रश्मिका का फेस कैमरे की तरफ है तो
टाइगर कैमरे की साइड बैक करके खड़ें है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और
एक के बाद एक कॉमेंट भी कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले
काफी समय से रश्मिका और टाइगर दोनों के फैंस इन दोनों के साथ काम करने को लेकर
कयास लगा रहे थे। ऐसे में जब कयासों का सिलसिला बढ़ गया तो साउथ एक्ट्रेस ने इन
खबरों पर रिएक्ट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस
को अपने और टाइगर के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों एक एड
शूट के लिए साथ आए है।

1657614420 screenshot 1

रश्मिका मंदाना ने
वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा,
ये अफवाहें सच
हैं…टाइगर श्रॉफ और मैंने हाल ही में एक ऐड के लिए शूट किया है, एक्टर के साथ
काम करना कमाल का था।
वहीं एक्ट्रेस की स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए टाइगर ने अपने
स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,
हाहा क्या फन शूट था! हमेशा की तरह कमाल कर
दिया

1657615130 149455754 262753328773859 4374337442634471056 n

वर्क फ्रंट की बात
करें तो रश्मिका मंदाना के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है। जिनमें
फिल्म सीता रामम‘, ‘गुडबाय‘,
वरिसूऔर रणबीर कपूर के
साथ एनिमल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ
मिशन मजनू में दिखने वाली हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ के पास भी कई फिल्में हैं जिनमें वॉर 2‘, ‘रैम्बो‘,
गणपथ : पार्ट 1 और बड़े मियां छोटे मियां
का नाम शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।