पुष्पा फेम रश्मिका
मंदाना साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुकी हैं। एक्ट्रेस की दीवानगी अब
सिर्फ साउथ तक सीमीत नहीं रह गई है बल्कि पूरे देश में अभिनेत्री के चाहने वाले
मौजूद है। रश्मिका की इसी फैन फॉलोइंग को देखते हुए अब एक्ट्रेस साउथ के बाद अब
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। रश्मिका को एक के बाद एक
बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिल रहे है।
रश्मिका पहले से बॉलीवुड
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कर रही
है। वहीं रश्मिका जल्द ही एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती
दिखने वाली है। जिसका खुलासा दोनों की हालिया वीडियो से हुआ है जिसे देखने के बाद
फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
दरअसल, एक पैपराजी
अकाउंट से टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रश्मिका
और टाइगर बूमरैंग बनाते दिख रहे है। वीडियो में रश्मिका का फेस कैमरे की तरफ है तो
टाइगर कैमरे की साइड बैक करके खड़ें है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और
एक के बाद एक कॉमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले
काफी समय से रश्मिका और टाइगर दोनों के फैंस इन दोनों के साथ काम करने को लेकर
कयास लगा रहे थे। ऐसे में जब कयासों का सिलसिला बढ़ गया तो साउथ एक्ट्रेस ने इन
खबरों पर रिएक्ट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस
को अपने और टाइगर के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों एक एड
शूट के लिए साथ आए है।
रश्मिका मंदाना ने
वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा, ‘ये अफवाहें सच
हैं…टाइगर श्रॉफ और मैंने हाल ही में एक ऐड के लिए शूट किया है, एक्टर के साथ
काम करना कमाल का था।‘ वहीं एक्ट्रेस की स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए टाइगर ने अपने
स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हाहा क्या फन शूट था! हमेशा की तरह कमाल कर
दिया‘।
वर्क फ्रंट की बात
करें तो रश्मिका मंदाना के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है। जिनमें फिल्म ‘सीता रामम‘, ‘गुडबाय‘,
‘वरिसू‘ और रणबीर कपूर के
साथ एनिमल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में दिखने वाली हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ के पास भी कई फिल्में हैं जिनमें ‘वॉर 2‘, ‘रैम्बो‘,
‘गणपथ : पार्ट 1‘ और ‘बड़े मियां छोटे मियां‘
का नाम शामिल है।